यमुनानगर : स्ट्रीट लाइटें लगवाने का काम जल्द पूरा करें अधिकारी : मेयर

0
329

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
टिवनसिटी की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए मेयर हाउस में निगरानी कमेटी की बैठक हुई। नगर निगम मेयर मदन चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्षदों व बिजली शाखा के अधिकारियों ने बैठक लिया। बैठक में नगर निगम द्वारा शहर में लगवाई जा रही लगभग 8 हजार स्ट्रीट लाइटों लेकर चर्चा की गई। मेयर चौहान ने बताया कि स्ट्रीट लाइट लगवाने का 75 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। बचे हुए काम को जल्द से जल्द पूरा करने के उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही साथ ही शहर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को दुरस्त करने को कहा गया।
बता दें कि नगर निगम की ओर से पिछले साल शहर के विभिन्न वार्डों में 8164 लाइटें लगाए जाने का टेंडर किया गया था। इसके कुछ दिनों बाद स्ट्रीट लाइटें लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। हर वार्ड में करीब एक हजार स्ट्रीट लाइटें लगाई जानी हैं। कुछ माह पहले कुछ पार्षदोंने स्ट्रीट लाइटों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे। जिसके बाद निगरानी कमेटी का गठन किया गया था। निगरानी कमेटी में सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर पवन बिट्टू व गिरीश पूरी को शामिल किया गया था। अब तक लगभग 5800 स्ट्रीट लाइटें लग चुकी है। इसी को लेकर हुई निगरानी कमेटी की बैठक में मेयर मदन चौहान ने पार्षदों व अधिकारियों को स्ट्रीट लाइटों की गुणवत्ता को लेकर बातचीत की। मेयर चौहान ने कहा कि स्ट्रीट लाइटें लगाने के कार्य में तेजी लाई जाए। जो बची हुई लाइटें है। उन्हें जल्द से जल्द लगाया जाए। जहां स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी है। उन्हें भी तुरंत ठीक किया जाए। एलईडी स्ट्रीट लाइट की जगह से उतारी गई दूसरी स्ट्रीट लाइटों को अन्य स्थानों पर लगाया जाए। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, निगरानी कमेटी के सदस्य एवं सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा, डिप्टी मेयर रानी कालड़ा, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर पवन बिट्टू व गिरीश पूरी ने भी अपने सुझाव दिए। बैठक में डिप्टी मेयर रानी कालड़ा, एक्सईएन एलसी चौहान, पार्षद संजय राणा, प्रीति जौहर, वीना शर्मा, प्रिंस शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, अभिषेक मोदगिल, संजीव कुमार, संकेत प्रकाश, शिवराम, कर्मबीर सेठी, अनिल कांबोज, डा. हर्षवर्धन, जेई नरेंद्र सिंह, जेई प्रतीक आदि मौजूद रहे।