गुरदासपुर : स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां समय पर पूरी करें अधिकारी : एडीसी

0
274
having a meeting
having a meeting

गगन बावा, गुरदासपुर :
स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर एडीसी राहुल की अध्यक्षता में स्थानीय पंचायत भवन में सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा जारी निदेर्शों का पालन करते हुए समारोह की तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को गुरदासपुर के शहीद नवदीप सिंह (अशोक चक्र) स्पोर्ट्स स्टेडियम में मनाया जाएगा। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग और नगर कौंसिल गुरदासपुर के अधिकारियों को खेल स्टेडियम की सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने पंजाब पुलिस को सुरक्षा इंतजाम करने के साथ-साथ परेड की तैयारी करने को कहा। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग, जन स्वास्थ्य, पावरकॉम, मंडी बोर्ड, जिला कार्यक्रम अधिकारी, स्वास्थ्य, बागवानी सहित विभिन्न विभागों को तैयारी करने के निर्देश दिए।
एडीसी ने सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा समारोह के दौरान जारी निदेर्शों का पालन किया जाए और यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी विभागों को सौंपी गई जिम्मेदारियों का निर्धारित समय के भीतर पालन किया जाए। उन्होंने विभागों के अधिकारियों को कहा कि वे अपने कर्मियों के शिनाख्ती कार्ड बनाने के लिए 6 अगस्त तक जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय में संपर्क करें। इसके अलावा सम्मानित होने वाले मुलाजिमों की सूची डीसी आफिस एमए शाखा को 5 अगस्त तक सौंप दिए जाएं। बैठक में नवजोत सिंह एसपी (मुख्यालय) गुरदासपुर, गुरप्रीत सिंह एसपी (मुख्यालय), हरचरण सिंह कंग जिला भूमि रक्षा अधिकारी, डा. शाम सिंह उप संचालक पशुपालन, सरवन सिंह मत्स्य पालन अधिकारी, हरिंदर सिंह, लखविंदर सिंह उप डीईओ (एस), इकबाल सिंह समरा उप डीईओ, राजीव कुमार सचिव जिला रेडक्रास सोसायटी आदि मौजूद रहे।