Officers Ordered To Control Pollution : प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक इकाइयों पर लगेंगे ताले

0
148
Officers Ordered To Control Pollution
Officers Ordered To Control Pollution
Aaj Samaj (आज समाज),Officers Ordered To Control Pollution,पानीपत : औद्योगिक नगरी में बढ़ते वायु व जल प्रदूषण को नियंत्रण करने को लेकर उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने अधिकारियों को साफ शब्दों में चेताया कि वे शहर को साफ सुंदर व प्रदूषण मुक्त देखना चाहते हैं इस पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं कर सकते। जरूरत पड़ने पर प्रदूषण फैलाने वाली इकाइयों पर ताले लगाने की नौबत आई तो पीछे नहीं हटेंगे। उपायुक्त ने इस संदर्भ में सोमवार को जिला सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की व अधिकारियों को प्रदूषण नियंत्रण करने के आदेश दिये।
  • विभाग पहले नोटिस भेज कर नाम बतायेगा बाद में लेगा एक्शन
  • जिला को साफ सुंदर बनाने को लेकर प्रशासन ने उठाया अहम कदम
  • खस्ता हालत सडक़ों की प्रशासन करायेगा मरम्मत

शहर को साफ सुंदर व स्वच्छ देखना चाहते हैं

उपायुक्त ने कहा कि वे शहर को साफ सुंदर व स्वच्छ देखना चाहते हैं। इसके लिए सभी विभागों को मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये जो औद्योगिक इकाइयों पानी के जरीये प्रदूषण फैला रही है उन इंडस्ट्री को आईडेंटिफाई करें व उन्हें नोटिस भेजें। उपायुक्त ने आदेश दिये की प्रदूषण को कम करने को लेकर जो औद्योगिक इकाइयों अमल नहीं करती उन पर एक्शन लिया जायेगा व एक महीने के समय के बाद उन पर ताला लगाया जा सकता है। वे इस बात को ना भुलें। उन्होंने विभाग के अधिकारियों से पानी व वायु प्रदूषण पर कैसे नियंत्रण किया जा सकता है सुझाव भी मांगे। इस मौके पर जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी विवेक चौधरी,जिला चिकित्सा अधिकारी जयंत आहुजा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।