बाढड़ा/चरखी दादरी : 14 को कस्बे में 11 हजार तिरंगों के साथ पदयात्रा करेंगे सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी

0
425
officials of social organizations
officials of social organizations

आज समाज डिजिटल, बाढड़ा/चरखी दादरी :
आगामी 14 अगस्त को भाजपा कार्यकर्ता व सामाजिक संगठनों के 11 हजार पदाधिकारी कस्बे में पैदल तिरंगा यात्रा निकाल कर शहीदों को नमन करेंगे। यात्रा को लेकर बुजर्गो, युवाओं, किसानों व महिलाओं में विशेष उत्साह बना हुआ है।
यह बात पूर्व विधायक व भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र मांढी ने गांव रुदड़ौल, भांडवा, कारी में ग्रामीणों को तिरंगा यात्रा का न्यौता देते हुए कही। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की शान तिरंगे की रक्षा के लिए हमारें लाखों युवाओं ने अपने प्राणों की आहुति देकर देशभक्ति की मिसाल कायम की है। हमें अपने रणबांकुरों पर गर्व करते हुए उनको नमन करते हैं तथा आगामी 14 अगस्त को बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता जुई रोड़ व मुख्य क्रांतिकारी चौक पहुंचकर शहीदों को प्रणाम कर उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेंगे। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र मांढी का प्रत्येक गांव में पगड़ी पहना कर अभिनंदन किया गया। जनसंपर्क अभियान में उनके अलावा भिवानी मोर्चा प्रभारी व पात्र अध्यापक संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा कारी, चेयरमैन भल्लेराम बाढड़ा, बलवान आर्य, मंगल सिंह गोपी, जयबीर काकड़ौली, प्रदीप रुदड़ौल, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष संदीप फौगाट, मंजीत पहलवान, मंजीत सैन, अशोक कादमा, प्रेम काकड़ौली, जगदेव हड़ौदा, मंजीत मांढी, उमराव हड़ौदी, सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष सूबेसिंह कारीमोद, धोलिया मांढी, सरपंच सुनील श्यामकलां, अजीत सिरसली, मुख्तयार लाडावास, राजेश कारी, बंटी हड़ौदा इत्यादि मौजूद थे।
फोटो कैप्सन-: 9 पीकेपी 2