नीरज कौशिक, महेंद्रगढ :
एसडीएम हर्षित कुमार आईएएस ने कहा कि जिला प्रशासन राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। फिर भी अगर किसी नागरिक को सेवाओं के संबंध में कोई शिकायत है तो वह उनके सामने रख सकता है। एसडीएम आज यहां महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में कैंप कार्यालय लगाकर लोगों की शिकायतें सुन रहे थे।
आज लगे कैंप कार्यालय में जिला के नागरिकों ने आज कुल 37 समस्याएं एसडीएम के समक्ष सुनवाई के लिए रखी।इनमें से ज्यादातर का मौके पर ही समाधान किया तथा शेष को अधिकारियों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए।
सभी विभागों के अधिकारी कैंप कार्यालय में उपस्थित रहे नहीं तो सख्त से सख्त कार्रवाई: एसडीएम
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां पर मिलने वाली हर शिकायत को अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर दूर करें। कोई भी शिकायत आए तो केवल अपने अधीन काम करने वाले कर्मचारियों को फॉरवर्ड करने तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए। हर कार्य का फॉलोअप करना चाहिए। शिकायत सुनने उपरांत एसडीएम ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी कैंप कार्यालय में उपस्थित रहे नहीं तो सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इस मौके पर जमीनी विवाद से संबंधित समस्याएं, रास्तों व नालियों की समस्याएं से संबंधित व कब्जे संबंधित,पेंशन बनवाने संबंधित समस्याएं सुनी। इन सभी को जल्द से जल्द दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस मौके परअन्य अधिकारी मौजूद थे
इस मौके पर अल्प बचत विभाग से विजेंद्र सिंह, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से सुधा, कल्याण विभाग से एआरओ धर्मेंद्र कुमार, एसईपीओ कृष्णपाल, श्रृम विभाग से सुरेन्द्र, डीसी रीडर राजेंद्र सिंह व परिवाद लिपिक विजयपाल सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें :छोटे बच्चों की सेहत का कैसे रखें ध्यान
ये भी पढ़ें : धुंध के कारण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की हुई मौत
ये भी पढ़ें :मजदूर संघ के बैनर तले सैकड़ों की तादाद में महिला और पुरुष पहुंचे मुख्यमंत्री आवास पर
ये भी पढ़ें : राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं