ठोस कचरा प्रबंधन के बारे में सीईओ ने ली अधिकारियों की बैठक Officers Meeting With CEO

0
483
Officers Meeting With CEO
Officers Meeting With CEO

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

Officers Meeting With CEO: जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज दलाल ने गत दिवस बीडीपीओ कार्यालय महेंद्रगढ़ में विकास कार्य, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन व ठोस कचरा प्रबंधन के बारे में अधिकारियों की बैठक तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Read Also: बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए आज मेडिकल बायोटैक्नोलोजी के विकास को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत है: पं भगवत दयाल शर्मा Promote The Development Of Medical Biotechnology

आप ग्राम पंचायत के माध्यम से पंजीकरण ( Officers Meeting With CEO)

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज दलाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य समय पर होने चाहिए। मनरेगा के बारे में लोगों को जागरूक करें। मनरेगा जॉब कार्ड पंजीकरण की प्रक्रिया बहुत सरल है इसके तहत आप ग्राम पंचायत के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता के लिए जनांदोलन के माध्यम से ग्रामीण भारत को ओड़िएफ प्लस गांव में बदलना है।

प्रधानमंत्री आवास योजना ( Officers Meeting With CEO)

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना व इंदिरा गांधी आवास योजना केंद्र सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत संभावित मकान मालिक अपने घरों को बनाने खरीदने, मरम्मत करने या जोड़ने के लिए वित्तीय सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।

इस मौके पर अन्य स्टाफ रहे मौजूद ( Officers Meeting With CEO)

इस मौके पर बीडीपीओ निशा तंवर, एसडीओ रघुवीर सिंह, एसईपीओ अंकित यादव सहित अन्य स्टाफ मौजूद थे।

Read Also: शाहबाद के गांव गुमटी में स्थित झोपडी में आग लगने से 2 छोटी लड़कियों की हुई मौत,दर्जनों बकरियां भी चढ़ी आग की भेंट Huts Caught Fire In Shahabad Subdivision

Read Also:  नेशनल हाईवे पर सडक दुर्घटनाओं को कम करने के लिए भारी वाहनों के मालिकों को लेन ड्राईविंग के नियमों की पालना करवाने के लिए वाहन मालिकों से की मीटिंग Follow Lane Driving Rules

Connect With Us: Twitter Facebook