(Faridabad News)फरीदाबाद। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश भर में समाधान शिविरों के जरिए आमजन को राहत पहुंचाई जा रही है। सुबह 09 बजे से 11 बजे के बीच जिला स्तर से लेकर उपमंडल स्तर पर अधिकारी दो घंटे संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठकर जनसेवा को समर्पित होकर अपना दायित्व प्रभावी रूप से निभा रहे हैं।

एडीसी ने 15 शिकायतों का त्वरित निवारण कर 39 शिकायतों पर जल्द कार्यवाही पर निर्देश दिए

बुधवार को सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ.आनंद शर्मा ने समाधान शिविर में बैठकर नागरिकों से सीधा संवाद किया और दो घंटे से ज्यादा चले शिविर में 54 शिकायतों की सुनवाई करते हुए 15 का मौके पर ही निवारण किया। वहीं अन्य 39 शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

यह समाधान हो रहा है आम जनता का शिविरों में

समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ.आनंद शर्मा ने प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, पुलिस विभाग से संबंधित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशनों आदि से संबंधित मामलों की शिकायतों का समाधान करते हुए  कहा कि प्रदेश सरकार ने जनता की समस्याओं का समाधान करने की दिशा में महत्वपूर्ण व सार्थक और अनूठा  कदम उठाया है। जहां जिला व उपमंडल स्तर पर सुबह 09 से 11 बजे तक प्रत्येक कार्य दिवस पर समाधान शिविर का आयोजन आम जनता को समर्पित  किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी शिकायतें इन समाधान शिविरों के माध्यम से निपटवाएं। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं।  इसलिए समस्याओं का समाधान त्वरित किया जा रहा है।

इस अवसर पर समस्याओं को तत्परता से निपटाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। समाधान शिविर में डीसीपी ट्राफिक उषा देवी, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह व सीटीएम अंकित कुमार सहित ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य वजीर डागर भी मौजूद रहे।