कैथल। एंटी करप्शन आर्गेनाईजेशन हरियाणा शाखा कैथल की तरफ से विजीलेंस विभाग के सहयोग से हरियाणा प्रभारी नरेश कुमार की अगुवाई में सरकारी कार्यालयों के बाहर विजीलेंस के टोल फ्री नंबर अंकित करवाने के अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज फिर पटवार भवन कैथल में दोबारा टोल फ्री नंबर अंकित करवाया गया। हरियाणा प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि कुछ माह पहले भी पटवार भवन में विजीलेंस का टोल फ्री नंबर लगवाया गया था, जिसको किसी शरारती तत्व द्वारा उतार दिया गया था, जिसको आज पुन: आज विजीलेंस विभाग के ए.एस.आई. सुनील कुमार व कानूगो हरपाल सिंह की मौजूदगी में लगवाया गया।

हरियाणा प्रभारी ने बताया कि पूरे प्रदेश में हरियाणा सरकार की नीति के अनुसार सभी सरकारी विभागों के बाहर विजीलेंस विभाग का टोल फ्री नंबर लगवाया जाऐगा और यह मुहिम निरंतर इसी प्रकार जारी रहेगी। अति शीघ्र विजीलेंस विभाग इंस्पैक्टर सुरेश कुमार के सहयोग से जिन भी सरकारी कार्यालयों के बाहर अब तक टोल फ्री नंबर लगवाए गए है उनकी भी जांच की जाएगी। अगर किसी भी कार्यालय में नंबर उतार दिए गए है तो उस विभाग की शिकायत मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भेजी जाएगी और दोबारा टोल फ्री नंबर लगाया जाऐगा। नरेश कुमार ने बताया कि अगर विभाग का अधिकारी व कर्मचारी भ्रष्टाचार मिटाने में सहयोग करेंं तो भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद में भ्रष्टाचार मामले में विजीलेंस विभाग द्वारा की गई कार्रवाई सराहनीय है। जल्द ही डी.आई.जी. अशोक कुमार से भ्रष्टाचार मिटाने व टोल फ्री नंबर पुलिस थानों के बाहर लगवाने के लिए भेंट की जाएगी।