आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
ट्रेन से यात्रा करने वाली बहनों को रक्षाबंधन के मौके पर ट्रेन टिकट में छूट देने की घोषणा की है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने भाई-बहन के त्योहार रक्षाबंधन पर बहनों के लिए कैशबैक आफर शुरू किया है. 15 अगस्त से शुरू हुआ यह आफर 24 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान महिलाओं को पांच प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।
आईआरसीटीसी ने कहा है कि 15 अगस्त से 24 अगस्त 2021 के बीच दो प्रीमियम ट्रेनों में यात्रा करने वाली सभी महिला यात्रियों को रक्षाबंधन के अवसर पर यात्रा करने पर टिकट में विशेष छूट दी जायेगी। महिलाओं के लिए 5 प्रतिशत का विशेष कैशबैक आॅफर शुरू किया गया है। कैशबैक आफर केवल दी गयी अवधि के दौरान ट्रिप के लिए ही लागू होगा।
आईआरसीटीसी ने कहा है कि इस दौरान महिलाएं चाहें जितनी बार यात्रा करें, उन्हें हर बार कैशबैक आॅफर के तहत किराये में छूट दी जाएगी। साथ ही यह भी कहा है कि कैशबैक के पैसे उसी खाते में क्रेडिट किये जायेंगे, जिससे टिकट की बुकिंग की गयी है। उन महिला यात्रियों पर भी यह कैशबैक आफर लागू होगा, जिन्होंने आफर के लांच होने से पहले ही इस यात्रा अवधि के लिए टिकट बुक करा लिया था या करा लिया है।
भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने कहा है कि रक्षा बंधन के अवसर पर महिलाओं के लिए जो स्पेशल कैश बैक आफर शुरू की गयी है, वह लखनऊ-दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों की महिला यात्रियों को ही इसका लाभ मिलेगा। आईआरसीटीसी आने वाले त्योहारों में प्रीमियम ट्रेनों के यात्रियों के लिए और आकर्षक यात्रा आॅफर शुरू करने की भी योजना बना रहा है।