GURUGARM NEWS : ओडिसी नृत्यांगना वाणी माधव ने दी भरतनाट्यम की प्रस्तुति

0
140

गुरुग्राम न्यूज (आज समाज) : ओडिसी नृत्य संस्थान नृत्य धारा की ओर से ओडिसी संध्या का आयोजन किया गया। इसमें ओडिसी नृत्यांगना वाणी माधव द्वारा इसमें टीम के साथ प्रस्तुति दी गई।संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा समर्थित ओडिसी संध्या ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल साउथ सिटी-1 के सभागार में किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल देया बनर्जी, कथक विशेषज्ञ गुरु जयश्री आचार्य ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्रों ने मंगलाचरण (नमामि और काली ध्यान), स्थाई, वसंत पल्लवी, कल्याण पल्लवी, अभिनय, मन उद्धारण, दशावतार, मोक्ष का प्रदर्शन किया। भरतनाट्यम  नृत्यांगना प्रिया वेंकटरमन के शिष्यों द्वारा भरतनाट्यम में विशेष प्रदर्शन पुष्पांजलि, तिल्लाना है। शिकागो से भिनी कुमार और ओडिसी नृत्य में बटु और अभिनय प्रस्तुत किया। नृत्य धारा की संस्थापक निदेशक वाणी माधव ने कहा कि कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए गुरुग्राम में नियमित रूप से उत्सवों का आयोजन किया जाता है। अपनी भावी पीढ़ी को अपनी कला व संस्कृति से जोडऩे का ध्येय ऐसे कार्यक्रमों का है। भविष्य में भी ऐसे आयोजन किए जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को अपने इन पौराणिक, कलात्मक कार्यक्रमों से जोड़ें, ताकि वे अपने पौराणिक संस्कारों, रीति-रिवाजों से रूबरू हो सकें।

  • TAGS
  • No tags found for this post.