Odisha Weather: ओडिशा में अलग-अलग जगह बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत, 11 गंभीर

0
413
Odisha Weather
ओडिशा में बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत, 11 गंभीर

Aaj Samaj (आज समाज), Odisha Weather, भुवनेश्वर: ओडिशा में बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी हादसे खेतों में काम करते वक्त हुए। मृतकों में भद्रक, बालेश्वर और मयूरभंज जिलों के लोग हैं। भद्रक जिले के तिहिडी और चांदबाली ब्लॉक से पांच, बालेश्वर जिले के बस्ता ब्लॉक से पांच, मयूरभंज जिले के बेतनटी और बारीपदा सदर ब्लॉक से एक-एक व्यक्ति की मौत की सूचना है। हादसा उस समय हुआ, जब अधिकतर लोग खेत में काम कर रहे थे।

खेत पर काम करने के बाद घर लौट रहे थे दो लोग

तिहिडी प्रखंड के वामनबिंधा पंचायत के संदकपुर गांव के जदुनाथ सेठी (55) व सुरेंद्र बारिक (24) खेत पर काम करने के बाद घर लौट रहे थे। तभी उन पर बिजली गिर गई। अस्पताल में डॉक्टरों ने जदुनाथ को मृत घोषित कर दिया। सुरेंद्र की हालत गंभीर होने पर उसे भद्रक जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी तरह चांदबाली थाना क्षेत्र के खेरंग गांव निवासी प्रताप मांझी व उनका बेटा प्रफुल्ल माझी खेत पर काम कर रहे थे। तभी दोनों पर बिजली गिरी। उतुकुडा पंचायत के सिंगिटी गांव के जमुना सिंह (45) और चांदबली एनएसी घिकोइली गांव के निरंजन महालिक के पुत्र सोमनाथ महालिक (55) की भी बिजली गिरने से मौत हो गई।

बालेश्वर जिले में 1 बच्चे सहित 5 मरे, 7 गंभीर

बालेश्वर जिले के बस्ता व औपदा ब्लॉक के तहत अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने से एक बच्चे सहित पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान महादेवसराय गांव के कान्हू मुर्मू (12), पणिसापदा गांव के मकरानंद बेहरा (55), सुलेमानपुर गांव के गोपाल बिंदानी (31) और बेलगाम के शंभूनाथ साहू (35) के रूप में हुई है। दसरापदा, महादेवसराय, मछिया और टिकरापड़ा गांव के सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। औपदा प्रखंड के बड़ापोखरी पंचायत के नुआगांव के चैतन्य प्रुस्टी (38) की बिजली गिरने से मौत हो गई। वह भी खेत में काम कर रहे थे।

तेज हवा और बारिश के बीच हुआ वज्रपात

बारीपदा शहर के वार्ड नंबर 25 बुधुसाही के गोपी मुर्मु की मौत बिजली गिरने से मौत हो गई। गोपी बुधवार शाम चार बजे खेत पर गया था, तभी हादसा हुआ। इसी तरह बेतनटी प्रखंड के बैसिंगा थाना अंतर्गत हरिपुर गांव में एक महिला की मौत हो गई। उसकी पहचान कुआमरा के बड़क्षीरपदा गांव के स्वर्गीय बाबूला सिंह की पत्नी टुनी सिंह (42) के रूप में हुई है। टुनी अपने पिता के गृह गांव की कुछ महिलाओं के साथ खेती करने गई थी। दोपहर में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश के कारण सभी अपने घर लौट रहे थे। इस बीच, टुनी ने बिजली गिरने से दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य महिला बसंती सिंह को गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook

 

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.