Odisha Train Accident Impact: मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन रद, पीएम मोदी ने दिखानी थी हरी झंडी

0
258
Odisha Train Accident Impact
मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन रद, पीएम मोदी ने दिखानी थी हरी झंडी

Aaj Samaj (आज समाज), Odisha Train Accident Impact, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई से गोवा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उदघाटन करने वाले थे लेकिन ओडिशा ट्रेन हादसे के चलते यह कार्यक्रम रद कर दिया गया है। पीएम मुंबई-गोवा वंदे भारत को  वर्चुअली हरी झंडी दिखाने वाले थे।

ओडिशा पहुंचे रेल मंत्री

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी वंदे भारत के उद्घाटन में मडगांव स्टेशन पर आने वाले थे, पर उन्होंने सारे कार्यक्रम रद कर दिए हैं। रेल मंत्री सुबह ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे वाली जगह पर पहुंचे।

गोवा रूट पर अगले हफ्ते से रेग्युलर चलने की उम्मीद

महाराष्ट्र में फिलहाल 16-कोच वाली वंदे भारत ट्रेनें सीएसएमटी मुंबई-साईंनगर शिरडी, सीएसएमटी-सोलापुर और मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद रूट पर चल रही हैं। एक दूसरी ट्रेन नागपुर और बिलासपुर के बीच चल रही है। गोवा रूट पर वंदे भारत के अगले हफ्ते से रेग्युलर चलने की उम्मीद है। रेलवे विभाग के अनुसार यह ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर हफ्ते के बाकी 6 दिन चलेगी।

सात ठहराव

वंदे भारत ट्रेन के गोवा-मुंबई रूट पर सात ठहराव दिए गए हैं। इसके सीएसएमटी, दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, खेड़, रत्नागिरी, कंकावली, थिविम और मडगांव स्टेशनों पर हॉल्ट रहेंगे। इससे पहले 16 मई को सीएसएमटी और मडगांव के बीच एक ट्रायल के दौरान ट्रेन ने लगभग सात घंटे में दूरी तय कर ली थी।

एक टिकट की कीमत 1400 रुपए

टिकटों की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, पर उम्मीद है कि एक टिकट की कीमत 1400 रुपए के आसपास होगी। ट्रेन की अलग-अलग क्लास को देखते हुए टिकट की कीमत में बदलाव हो सकता है।

यह भी पढ़ें : Ruchira Kamboj: यूएनएससी की मौजूदा संरचना आज की बहु-ध्रुवीय और आपस में जुड़ी दुनिया की हकीकतों से परे

यह भी पढ़ें : Telangana Foundation Day: 2014 में आज ही के दिन हुआ था तेलंगाना का गठन, जानिए किस तरह लंबी जंग के बाद मिली पहचान

Connect With Us: Twitter Facebook