Kamakhya Superfast Express Derails In Odisha, (आज समाज), भुवनेश्वर: ओडिशा के कटक में आज बेंगलुरू-कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। पूर्वी तट रेलवे के खुर्दा रोड डिवीजन के कटक-नरगुंडी रेलवे सेक्शन में नरगुंडी स्टेशन के पास सुबह करीब 11 बजकर 55 मिनट पर यह हादसा हुआ। इसके बाद दुर्घटना और चिकित्सा राहत ट्रेन को भी घटनास्थल पर भेजा गया।

सभी यात्री सुरक्षित

ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि हादसे में किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है और सभी यात्री सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा, हमें 12551 कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 11 डिब्बों के पटरी से उतरने की सूचना मिली है। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

मार्ग को बहाल करना प्राथमिकता

सीपीआरओ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना राहत ट्रेन व आपातकालीन चिकित्सा उपकरण मौके पर भेजे गए हैं। सूचना के ब ाद डीआरएम खुर्दा रोड, जीएम/ईसीओआर और अन्य उच्च स्तरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच के बाद हमें पटरी से उतरने का कारण पता चलेगा। अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता मार्ग पर प्रतीक्षा कर रही ट्रेनों को डायवर्ट करना और बहाली का काम शुरू करना है।

मैं ओडिशा सरकार और रेलवे के संपर्क में : मुख्यमंत्री सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मैं ओडिशा में 12551 कामाख्या एक्सप्रेस से जुड़ी घटना से अवगत हूं। मैं ओडिशा सरकार और रेलवे के संपर्क में है। उन्होंने कहा, हम प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति से संपर्क करेंगे। यात्रियों की मदद के लिए रेलवे ने भुवनेश्वर हेल्पलाइन 8455885999 और कटक हेल्पलाइन 8991124238 पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

ये भी पढ़ें : UP Train Accident: फतेहपुर में आपस में टकराईं दो मालगाड़ियां, दो अधिकारी गंभीर