Odisha Road Accident: ओडिशा में सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत, सात गंभीर

0
224
Odisha Road Accident
ओडिशा के क्योंझर जिले में सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत, 7 गंभीर।

Aaj Samaj (आज समाज), Odisha Road Accident, भुवनेश्वर: ओडिशा में सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए जिनमें सात की हालत गंभीर है। क्योंझर जिले में एनएच-20 पर आज उस समय हादसा हुआ जब यात्रियों से भरी हुई वैन ने एक खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे का शिकार हुए सभी लोग गंजम जिले के दिगपहांडी के रहने वाले थे।

मंदिर जा रहे थे सभी हताहत

पुलिस के मुताबिक पोदामारी गांव से 20 लोग वैन में सवार होकर क्योंझर जिले के मां तारिणी मंदिर जा रहे थे। वैन की टक्कर से सात लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने घाटगांव अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पहले नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। बाद में कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया।

वैन के परखच्चे उड़े, कोहरा हो सकता है हादसे की वजह

टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। क्योंझर के एसपी कुसलकर नितिन दगुडु ने कहा, 20 लोगों से भरी वैन तेज रफ्तार से जा रही थी और इसी दौरान ये ट्रक से जा भिड़ी। चूंकि कोहरा था तो संभावना है कि वैन के ड्राइवर ने ट्रक को नहीं देख पाया होगा। क्योंझर कलेक्टर आशीष ठाकरे ने कहा, यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर घाटगांव के पास हुई।

पीछे की सीट पर बैठे जगदीश बाल-बाल बचे

हादसे में पीछे की सीट पर बैठे जगदीश गौड़ बाल-बाल बच गए। उनका व उनके मामा का परिवार और पड़ोस में रहने वाले कुछ लोग घटगांव आए थे। रात करीब साढ़े आठ बजे वे घर से निकले थे। आज सुबह हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक दुर्घटना का कारण बना चालक अभी फरार है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook