Road Accident In Odisha, (आज समाज), भुवनेश्वर: ओडिशा में कोहरा जानलेवा बनने लगा है। सवारियों से भरी टाटा मैजिक घने कोहरे के चलते सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से टकरा गई और उसमें सवार 6 लोगों की मौत हो गई व 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सुंदरगढ़ जिले में हेमगिरि थानांतर्गत गायकनापाली क्षेत्र के पास एमसीएल-टोपरिया रोड पर आज अलसुबह 2:00 से 2:30 बजे के बीच हुआ।
6 लोगों की मौके पर ही मौत
पुलिस के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि चालक समेत 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को हेमगिरी मेडिकल अस्पताल पहुंचाया। मृतक छत्तीसगढ़ के चकबहाल क्षेत्र के 10 सदस्यीय कीर्तन समूह का हिस्सा थे। दिवाली पर ‘कीर्तन’ पार्टी एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए चक्कपलाई गांव गई थी। जब वे गांव लौट रहे थे तभी इलाके में धुंध के कारण हादसा हो गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में कीर्तन समूह के छह सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : J&K News: आतंकियों ने बडगाम में यूपी के 2 मजदूरों को मारी गोली
कोहरे के कारण चालक खड़े ट्रेलर को नहीं देख पाया
सूत्रों के अनुसार, घने कोहरे के कारण चालक खड़े ट्रेलर को नहीं देख पाया, जिसके परिणामस्वरूप भयावह टक्कर हो गई। मृतकों की पहचान हेमगिरी पुलिस सीमा के अंतर्गत जिले के कंडागोड़ा व समरपिंडा क्षेत्रों के निवासियों के रूप में की गई है। दुर्घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया तथा पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग करने लगे। वे पीड़ित परिवारों के लिए अनुग्रह राशि की मांग कर रहे थे। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद रोड खुलवाया।
यह भी पढ़ें : Encounter: श्रीनगर के खानयार इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़