Aaj Samaj (आज समाज),Odisha Governor Professor Ganeshi Lal,पानीपत :  ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गनेशी लाल रेस्ट हाउस पानीपत में पहुंचे। पानीपत शहरी विधायक ने जन सेवा दल की गतिविधियों के बारे में बताया कि पानीपत की यह 42 साल पुरानी संस्था है, जिसमें नागरिक अस्पताल में चाय, दूध, खाना दिया जाता है और जो दवाई नहीं ले सकते, उन्हें दवाई की सुविधा दी जाती है, लगभग 12 हजार से भी ऊपर अनजान डेड बॉडी का जनसेवा दल संस्कार कर चुकी है। कोरोना काल में पानीपत में जितनी भी मृत्यु हुई है, उनके संस्कार भी जन सेवा दल ने किया। जन सेवा दल ने एक अपना आशियाना भी बनाया हुआ है, जिसमें मंदबुद्धि, विकलांग, बुजुर्ग लोग रहते हैं। उनकी सेवा भी जन सेवा दल करता है। पानीपत में संस्थाएं तो बहुत हैं, मगर जनसेवा दल का कार्य सभी संस्थाओं से अलग है, तो इस पर राज्यपाल बड़े खुश हुए और कहा कि वाकई ही पानीपत की पहचान जन सेवा दल है, जो इन्होंने कोरोना में कार्य किया। राज्यपाल ने कहा कि यही सेवा के कार्य में बधाई के पात्र हैं, जन सेवा दल के प्रधान कृष्ण मनचंदा, सचिव चमन गुलाटी, कमल गुलाटी, अशोक कपूर ने जन सेवा दल ने स्मृति चिन्ह ठाकुर का और पटका पहनाकर उनका जन सेवा दल की ओर से अभिनंदन किया गया।