Odisha Crime: सेना के अधिकारी व उनकी मंगेतर से थाने में मारपीट, कपड़े उतारे

0
202
Odisha Crime: सेना के अधिकारी व उनकी मंगेतर से थाने में मारपीट, कपड़े उतारे,
Odisha Crime: सेना के अधिकारी व उनकी मंगेतर से थाने में मारपीट, कपड़े उतारे,

Bharatpur Police Station, (आज समाज), भुवनेश्वर: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के एक थाने में सेना के एक अधिकारी (Odisha Army Officer Assault) व उनकी मंगेतर से मारपीट का मामला सामने आया है। वारदात शहर के भरतपुर पुलिस स्टेशन की है और मामले में 5 पुलिसकर्मियों व अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

  • रोड रेज की शिकायत करने थाने गए थे 

15 सितंबर की है वारदात 

पीड़िता ने बताया है कि वारदात 15 सितंबर की है। उनका आरोप है कि थाने के इंस्पेक्टर इन चार्ज तथा एक अन्य अधिकारी ने उनके साथ यौन उत्पीड़न भी किया है। रोड रेज को लेकर शिकायत दर्ज करवाने के लिए सैन्य अधिकारी लगभग रात एक बजे अपनी मंगेतर के साथ भरतपुर पुलिस स्टेशन गए थे।

ड्राइव करते समय कुछ लोगों ने किया था परेशान

शिकायतकर्ता कपल ने आरोप लगाया है कि ड्राइव करते समय कुछ लोगों ने उन्हें परेशान किया था। इसके बाद जब वे शिकायत लेकर भरतपुर पुलिस स्टेशन पहुंचे तो उनके साथ कथित तौर पर मारपीट व गाली गलौज किया गया। आरोप है कि पुलिस ने सेना के अधिकारी को हिरासत में लिया और महिला को बांधकर उनके साथ मारपीट की व उसका यौन उत्पीड़न भी किया।

महिला अफसरों से मदद मांगी तो उन्होंने पिटाई की

पीड़ित महिला के अनुसार थाने में महिला अफसर ने भी उसकी मदद नहीं। पीड़िता ने बताया कि उल्टा उस महिला ने हमारे साथ दुर्व्यवहार किया। महिला ने कहा, जब मैंने उस महिला अफसर को यह बताने की कोशिश की कि मैं एक वकील हूं और एफआईआर दर्ज करना उसका काम है, तो वह मुझ पर भड़क गई। पीड़िता ने बताया कि उन्होंने मेरे मंगेतर को ही हिरासत में ले लिया। उसने कहा, दो महिला अधिकारियों ने मेरे बाल खींचे और मेरे से मारपीट की।

यह भी पढ़ें :  Bengal News: हड़ताल वापस लेंगे डॉक्टर, शनिवार से शुरू होंगी इमरजेंसी सेवाएं

यह भी पढ़ें : PM Modi News: आज महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री