Odia Rapper Juggernaut की दर्दनाक मौत! पत्नी के टॉर्चर से तंग आकर कर ली खुदकुशी

0
73
Odia Rapper Juggernaut की दर्दनाक मौत! पत्नी के टॉर्चर से तंग आकर कर ली खुदकुशी

आज समाज, नई दिल्ली: Odia Rapper Juggernaut: ओडिशा के मशहूर रैपर अभिनव सिंह उर्फ ‘जगरनॉट’ अब इस दुनिया में नहीं रहे। 32 साल के इस टैलेंटेड आर्टिस्ट की मौत रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई। बेंगलुरु स्थित अपने किराए के अपार्टमेंट में उनका शव मिला, और शुरुआती जांच में खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है।

परिवार का दावा – पत्नी के टॉर्चर से तंग आकर उठाया कदम!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhinav Singh (@juggernautsingh)

परिवार का आरोप है कि –अभिनव अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष से मानसिक रूप से परेशान थे। झूठे आरोपों और वैवाहिक तनाव की वजह से उन्होंने जहर खाकर जान दे दी। मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज, जांच जारी!

Odia Rap Industry को गहरा झटका! फैंस में शोक की लहर

रैपर जगरनॉट ओडिशा रैप म्यूजिक का बड़ा नाम थे, और उन्होंने कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया, जिनमें मसी टोर (तन्मय साहू) भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Apoorva Mukhija Controversy: महिलाओं के प्राइवेट पार्ट पर भद्दे कमेंट से भड़का इंटरनेट, शो बंद करने की उठी मांग!