GST के मोर्चे पर फिर बढ़ा सरकारी खजाना, अक्टूबर में हुआ 1.52 करोड़ का कलेक्शन

0
771
GST Collection

आज समाज डिजिटल, GST Collection : जीएसटी के मोर्चे पर एक बार फिर से सरकार के खजाने में बढ़ोतरी हुई है। अक्टूबर में जीएसटी (GST collection in october) से प्राप्त होने वाला रेवेन्यू 16.6 प्रतिशत बढ़कर करीब 1.52 लाख करोड़ रुपये हो गया है। अप्रैल 2022 के बाद ये दूसरी बार है कि जीएसटी कलेक्शन (Record GST Collection) डेढ़ लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का रहा है। अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन लगभग 1.68 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू गया था। पिछले लगातार 8 महीने से जीएसटी कलेक्शन 1.4 लाख करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर रहा है।

सकल जीएसटी 1,51,718 करोड़ रुपये

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर 2022 में एकत्र किया गया सकल जीएसटी 1,51,718 करोड़ रुपये है, जिसमें सेंट्रल जीएसटी 26,039 करोड़ रुपये, स्टेट जीएसटी 33,396 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी 81,778 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 37,297 करोड़ रुपये सहित) है। जबकि पिछले साल अक्टूबर में जीएसटी से प्राप्त होने वाला राजस्व 1.30 लाख करोड़ रुपये से अधिक था।

सेस से जीएसटी आय 10,505 करोड़ रुपये रही

आधिकारिक बयान सरकार की ओर से बताया गया है कि सेस (उपकर) से मिलने वाली जीएसटी आय 10,505 करोड़ रुपये रही। इसमें वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 825 करोड़ रुपये भी शामिल हैं। यह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा सेस कलेक्शन है।

ये भी पढ़ें : आम लोगों को राहत नहीं, कमर्शियल सिलेंडर 115 रुपए सस्ता

ये भी पढ़ें : कल 1 नवम्बर से हो रहे ये बड़े बदलाव, पछताने से पहले जान लीजिए

ये भी पढ़ें : नवम्बर में ये 5G स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सारी जानकारी

ये भी पढ़ें : Morbi Bridge Collapse : 143 साल पुराना मोरबी पुल, 143 से ज्यादा मौतें, कितनी लापरवाहियां, कितने गुनाहगार, आगे क्या होगा

Connect With Us: Twitter Facebook