OCCRP Fresh Report, (आज समाज), नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र का आज आठवां दिन है और विपक्षी सांसदों ने आज भी अडाणी, संभल और मणिपुर हिंसा व किसान मुद्दे पर संसद परिसर में प्रदर्शन किया। वहीं सत्ता पक्ष ने हाल ही में सामने आई संगठित अपराध और भ्रष्टाचार रिपोर्टिंग परियोजना (OCCRP) की एक रिपोर्ट को लेकर लोकसभा और राज्यसभा के भीतर व संसद के बाहर यह मुद्दा उठाया और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, देश और संसद के कामकाज को बाधित करने की विदेश में साजिश हो रही है।
सुधांशु त्रिवेदी ने उठाया ओसीसीआरपी रिपोर्ट का मुद्दा
बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने सदन में ओसीसीआरपी की हालिया रिपोर्ट का मुद्दा उठाया, वहीं लोकसभा में सांसद निशिकांत दुबे ने यह मसला उठाया। उधर बीजेपी सांसद संबित पात्रा (BJP MP Sambit Patra) ने इसको लेकर प्रेस कांफ्रेंस कर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। सुधांशु त्रिवेदी ने ओसीसीआरपी की हालिया रिपोर्ट को लेकर राज्यसभा में कहा, अक्सर संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले इस तरह की रिपोर्टें आती हैं और यह संसद के कामकाज को बाधित करने की एक बड़ी साजिश है।
फ्रांसीसी पब्लिकेशन ने प्रकाशित की है ताजा रिपोर्ट
राज्यसभा सांसद ने कहा, एक फ्रांसीसी पब्लिकेशन (French Publications) द्वारा प्रकाशित ओसीसीआरपी की ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस प्रोजेक्ट को फॉरेंन गवर्नमेंट ने स्पॉन्सर किया है और इसका जॉर्ज सोरेस के साथ भी लिंक है। बीजेपी सांसद ने कहा, इसी तरह तीन फरवरी 2021 को देश के किसानों के मामले में एक विदेशी रिपोर्ट सामने आई थी, जबकि उस टाइम बजट सत्र 29 जनवरी 2021 को शुरू हुआ था। उन्होंने कहा, इसके बाद 18 जुलाई 2021 को पेगासस रिपोर्ट आई थी और 19 जुलाई 2021 को मानसून सत्र शुरू हुआ था।
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, पिछले वर्ष 31 जनवरी 2023 से संसद का बजट सत्र शुरू हुआ तो 17 जनवरी 2023 को बीबीसी की एक डॉक्यूमेंट्री समाने आई। फिर जब 20 जुलाई 2023 को संसद की कार्यवाही शुरू हुई तो इससे एक दिन पहले 19 जुलाई को मणिपुर हिंसा का वीडियो सामने आया। इस साल 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिपोर्ट सामने आई।
वहीं इस वर्ष देश में लोकसभा चुनाव के लिए जब प्रचार अभियान तेज था तो उसी समय 10 मई 2024 को कोविड वैक्सीन की एक रिपोर्ट सामने आई। फिर 22 जुलाई से जब मानसून सत्र शुरू हुआ तो हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आई। मानसून सत्र 9 अगस्त तक था और हिंडनबर्ग की रिपोर्ट 10 अगस्त को सामने आई। अब 25 नवंबर से जब संसद शीतकालीन सत्र शुरू हुआ तो 20 नवंबर को भारत के एक कारोबारी घराने के संदर्भ में अमेरिकी अदालत की एक रिपोर्ट सामने आई।
ये भी पढ़ें : China BRI: चीन की बेल्ट एंड रोड पहल में शामिल हुआ नेपाल, भारत के लिए चिंताजनक