Aaj Samaj (आज समाज), Occasion of Durgashtami , उदयपुर, 22 अक्टूबर:
दुर्गाष्टमी के अवसर पर नारायण सेवा संस्थान द्वारा भव्य कन्यापूजन समारोह, सेवामहातीर्थ बड़ी परिसर में रविवार को प्रातः 11 बजे आयोजित है।
संस्थान अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि नवरात्रि में शल्य चिकित्सा करवाने वाली 501 बालिकाओं का माता स्वरूप में पूजन होगा। इसमें उदयपुर शहर के कई गणमान्य अतिथि उपस्थिति होकर महाआरती करेंगे।
- Aaj Ka Rashifal 22 October 2023 : इन राशि वालों के हाथ आज लग सकते है कई मुनाफे, बाकी जाने अपनी राशि का हाल
- Group- D CET Exam : हांसी में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देता मुन्नाभाई धरा
- BPL and AAY families : अक्तूबर 2023 के लिए सरसों तेल का वितरण किया जाएगा बीपीएल व एएवाई परिवारों में