वास्तु दोष से भी आती हैं रोजगार में रुकावटें Obstacles In Employment Due Vastu Defects

0
1508
Obstacles In Employment Due Vastu Defects

आज समाज डिजिटल, अम्बाला
Obstacles In Employment Due Vastu Defects: कॉलेज की पढ़ाई खत्म करते ही हर युवा के दिमाग में ये सवाल आता है करियर क्या होगा। हर व्यक्ति को अपने संतान की चिंता में रहते हैं कि बच्चों का करियर क्या होगा। युवाओं के लिए करियर महत्वपूर्ण होता है। वे अच्छी नौकरी में लग जाएं या अच्छा बिजनेस कर लें ताकि भविष्य सुरक्षित हो जाए।

सिर पूर्व दिशा में रखने से करियर में सुधार

 वास्तु विज्ञान के अनुसार सोते समय सिर पूर्व दिशा में रखने से करियर में सुधार और बेहतर मानसिक ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है। उत्तर दिशा में बैठकर काम करना उचित है।

Read Also : कैरियर बनाने के लिए स्वीकारे चुनौती Accept Challenge Make Career

Obstacles In Employment Due Vastu Defects

कमरे का वास्तु ठीक होना चाहिए

 दीवारों पर हरा रंग करना चाहिएकरियर अच्छा हो इसलिए जिस कमरे में रहकर युवा पढ़ाई करते हों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हों उस कमरे का वास्तु ठीक होना चाहिए। पढ़ाई के कमरे की दीवारों पर हरा रंग करना चाहिए। इससे मस्तिष्क उर्वर रहता है तथा वहां सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

Read Also हैल्थ टिप्स : बासी मुंह पानी पीने के इतने फायदे Health Tips: Benefits Of Drinking Stale Mouth Water

घर की उत्तर दिशा को साफ-स्वच्छ रखना चाहिए। इस दिशा में कोई भी टूटा फर्नीचर, टूटा कांच आदि नहीं रखना चाहिए। इस दिशा में बाथरूम, किचन आदि भी नहीं बनाना चाहिए। इससे करियर में रुकावटें आती हैं।

Also Read : जीवन शैली के जरिये आँखों की देखभाल कैसे करें How To Take Care Of Eyes

घड़ी हमेशा उत्तर या पूर्वी दीवार पर होना चाहिए Obstacles In Employment Due Vastu Defects

घर में दीवार घड़ी लगा रहे हैं तो यह हमेशा उत्तर या पूर्वी दीवार पर होना चाहिए। स्टडी रूम में घड़ी इन्हीं दो दिशाओं में लगाना चाहिए। दक्षिणी दीवार पर लगी घड़ी बड़े वास्तुदोष का निर्माण करती है इससे करियर खराब हो सकता है।
घर में दक्षिण की ओर खिड़कियां अधिक नहीं होना चाहिए। यदि ज्यादा खिड़कियां हैं तो इसका असर करियर पर भी पड़ सकता है। घर में एक क्रिस्टल बॉल रखने से करियर को गति मिलती है।

Read Also : घर में होगा सुख-समृद्धि का वास Happiness And Prosperity In House

Read Also : गर्मियों में हेल्दी और फिट रहने के टिप्स Healthy And Fit In Summer

Connect With Us : Twitter Facebook