चुनाव आयोग ने 22 आईएएस अधिकारियों को किया नियुक्त
Punjab News Update (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया इन दिनों जारी है। इसी के चलते एक तरफ जहां राजनीतिक पार्टियां इन चुनाव की तैयारी में पूरी गति के साथ जुटी हुई हैं। वहीं दूसरी तरफ भारतीय चुनाव आयोग भी इन तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता। नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए राज्य चुनाव आयोग ने बुधवार को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं।
चुनाव आयोग ने इस कार्य के लिए 22 आईएएस अधिकारियों को चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया है। इनमें से पांच अधिकारी 5 नगर निगमों (प्रत्येक नगर निगम के लिए एक अधिकारी) के चुनावों की निगरानी करेंगे।
12 दिसंबर नामांकन की अंतिम तिथि
इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब राज्य चुनाव आयोग के अधिकृत प्रवक्ता ने बताया कि बाकी पर्यवेक्षक राज्य के विभिन्न जिलों में नगर परिषद/नगर पंचायत चुनावों की निगरानी करेंगे। उल्लेखनीय है कि इन पर्यवेक्षकों को चुनाव संबंधी सभी प्रबंधों और आवश्यक गतिविधियों की समीक्षा के लिए 12 दिसंबर 2024 को सुबह 11 बजे (अर्थात नामांकन की अंतिम तिथि) तक अपने आवंटित जिलों में पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने आगे बताया कि ये पर्यवेक्षक चुनाव प्रक्रिया, चुनाव संबंधी शिकायतों, विभिन्न चुनाव सामग्री, ईवीएम संचालन, पोलिंग स्टाफ की ट्रेनिंग, आदर्श आचार संहिता के क्रियान्वयन, वीडियोग्राफी/सीसीटीवी प्रबंधन आदि के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा किए गए कानून-व्यवस्था प्रबंधों की समीक्षा करेंगे। जिक्र योग्य है कि यह सूचना आम जनता और उम्मीदवारों को जानकारी के लिए जारी की गई है।
ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश
ये भी पढ़ें : Farmers Protest News : जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत गंभीर