हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा ने कहा- भारी संख्या में बसें रैली में जाने से यात्रियों को होगी परेशानी
Hisar News (आज समाज) हिसार: कल पानीपत में होने वाली पीएम मोदी की रैली में भारी संख्या में रोडवेज बसें ले जाने का कर्मचारियों ने विरोध किया है। कर्मचारियों का कहना है कि हिसार रोडवेज की अधिकतर बसें रैली में चली जाएंगी तो यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हिसार में हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा ने कहा कि रैली में रोडवेज बसों का ले जाना उचित नहीं है।

सरकार को यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए रोडवेज बसों को रैली में नहीं ले जाना चाहिए। सांझा मोर्चा के वरिष्ठ नेता अजय दुहन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सोमवार को पानीपत में होने वाले कार्यक्रम के लिए प्रदेश भर के रोडवेज बसें मांगी गई है। हिसार डिपो की बात की जाए, तो लगभग सभी बसें प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए मांग ली गई है। कर्मचारी नेता राजबीर दुहन ने कहा कि हिसार डिपो की बसों में से 70 बसें करनाल, 60 पानीपत के लिए जानी है। जबकि 53 बसें विभिन्न गांवों में भेजी जानी है। इसके अलावा 10-15 बसें और भी मांगी जा सकती है। उन्होंने कहा कि सरकारी बसों का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए नहीं किया जाना चाहिए।

हिसार डिपो की सभी बसें रैली में मंगवाई

हिसार में लीज व एसी बसों सहित कुल 250 बसें हैं। जबकि अकेले रोडवेज बसों की बात की जाए, तो हिसार डिपो व हांसी सब डिपो में मिलाकर 230 बसें हैं। इन दोनों स्थानों से लगभग सभी बसें मांग ली गई है और सोमवार का दिन होने के कारण यात्रियों की समस्या बढ़ना स्वाभाविक है।

ये भी पढ़ें : Delhi News Update : दिल्ली की जनता को कांग्रेस से उम्मीद : यादव