बिलासपुर : तीन महीने से ओबीसी बैंक के पेंशन भोगियों को नहीं मिली पेंशन

0
379
?????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????

चैहल, बिलासपुर :
ओ.बी.सी बैंक के पी.एन.बी में विलय के बाद से खाता धारकों को तीन महीने की बुढ़ापा पेंशन नहीं मिली। जिससे बिलासपुर व आसपास के लोग परेशान हैं। पीड़ित वृद्ध गुरदेव, पालाराम, गुरबचन सिंह, बिल्ला, रविन्द्र, राजकुमार, अवतार सिंह आदि ने एस.डी.एम बिलासपुर को ज्ञापन सौंप कर समस्या के समाधान की मांग की है। कस्बा व आसपास के गांवों के सैंकड़ों बुजुर्गों के पेंशन अकाउंट ओ.बी.सी बैंक में हैं। इस बैंक के खाताधारकों को तीन महीने से बुढ़ापा पेंशन नहीं मिली है। इस बाबत वे बैंक के चक्कर काट कर परेशान हो चुके हैं। उनका कहना है कि जब भी बैंक से इस बारे कुछ पूछते हैं तो अधिकारी कहते हैं पीछे से नहीं आई पेंशन। उनका कहना है कि पेंशन न मिलने से उनके सामने आर्थिक संकट आन खड़ा है। घर का गुजारा चलाना दुभर हो गया है। कुछ एक की तो दवाई ही बंद हो गई।