Obama furious at Trump, calls violence a “very humiliating and embarrassing” moment for America: ट्रंप पर भड़के ओबामा, हिंसा को अमेरिका के लिए बताया ‘बेहद अपमान और शर्मिंदगी’ वाला पल

0
374

वाशिंगटन। डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा कैपिटल बिल्डिंग में हिंसा करने की निंदा पूरे विश्व में हो रही है। ट्रंप समर्थकों द्वारा की गई हिंसा का अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी निंदा की। उन्होंने कैपिटल बिल्डिंग में हिंसा भड़काने के लिए निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा प्रहार किया। ओबामा ने कहा कि यह देश के लिए ‘बेहद अपमान और शर्मिंदगी’ का पल है। यूएस कैपिटल में बुधवार को हजारों ट्रंप समर्थक दंगाइयों ने संसद के संयुक्त सत्र को बाधित किया और हिंसा की थी जिसके बाद पूर्वराष्ट्रपति बराक ओबामा ने यह बयान दिया। जब ट्रंप समर्थकों द्वारा हिंसा और उपद्रव को अंजाम दिया जा रहा था उस वक्त संसद का संयुक्त सत्र चल रहा था जिसमें नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की जीत की पुष्टि होनी थी। ओबामा ने एक बयान में कहा, ‘इतिहास कैपिटल में हुई आज की हिंसा की घटना को याद रखेगा, जिसे वैध चुनावी नतीजे के बारे में लगातार निराधार झूठ बोलने वाले एक निवर्तमान राष्ट्रपति ने भड़काया। यह अमेरिका के लिए बेहद अपमान और शर्म की बात है।’ पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने कहा, ‘लेकिन, अगर हम ऐसा कहेंगे कि यह एकदम अचानक हुई घटना है तो हम खुद से मजाक कर रहे होंगे।’