जेसीआई की नई टीम ने पदभार संभाला Oath Taking Ceremony Was Organized

0
418
Oath Taking Ceremony Was Organized
Oath Taking Ceremony Was Organized

Oath Taking Ceremony Was Organized जेसीआई की नई टीम ने पदभार संभाला

प्रवीण वालिया, करनाल:

Oath Taking Ceremony Was Organized : जेसीआई करनाल एलीट की ओर से प्रेम प्लाजा में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें जेसी सुमित गर्ग को वर्ष 2022 के लिए प्रधान पद की जिम्मेदारी दी गयी। कार्यक्रम में प्रोजेक्ट डायरेक्टर जेसी राजेश सिंगला एवं सुमित गुप्ता रहे, जिन्होंने आये हुए सभी सम्मानित सदस्यों का स्वागत किया।

आरसी मिश्रा रहे मुख्य अतिथि Oath Taking Ceremony Was Organized

आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आरसी मिश्रा डीजी, एमडी, हरियाणा पुलिस हाउसिंग कोरोपोरशन एवं डायरेक्टर एफएसएल व योगिन्दर राणा जिला अध्यक्ष भाजपा ने शिरकत की। (Oath Taking Ceremony Was Organized) आज की इंस्टालेशन सेरेमनी में इंस्टालेशन आॅफिसर संजीव पुंडीर, इंडक्शन आॅफिसर संजय अहलावत रहे। वर्ष 2021 के प्रधान विकास बंसल ने अपने कार्यकाल की रिपोर्ट पेश की, एवं अपने कार्यकाल में किये गए सभी कार्यो के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को सम्मानित किया और नई टीम को बधाई दी।

संस्था कर रही समाज सेवा के काम: गर्ग

सुमित गर्ग ने नए पद की जिम्मेदारी ग्रहण करते हुए बताया कि संस्था हमेशा से समाज में अच्छे एवं सामाजिक कार्य के लिए पहचानी जाती है। (Oath Taking Ceremony Was Organized)  आज अपनी कार्यकारिणी में डॉ रजत मिमानी सचिव, एवं जे सी योगेश सिंगला को केशियर पद की जिम्मेदारी दी गयी। लेडीज विंग में जे सी मोनिका सरदाना को भी जेसीरिट विंग एवं जेजे विंग से वरदान गुप्ता को भी शपथ दिलवाई गई।

संस्थान के कार्यों की तारीफ की डीजी ने

डीजी आरसी मिश्रा ने जेसीआई करनाल एलीट के नए प्रधान जेसी सुमित गर्ग एवं उनकी टीम को बधाई दी। जेसीआई करनाल एलीट की समाज में हमेशा सेवा और सदभाव के साथ कार्य कर रहे है।(Oath Taking Ceremony Was Organized)  गरीब बच्चों को शिक्षा आपके चैप्टर से जुड़ा हुआ एक अच्छा विषय है। योगिन्दर राणा ने कहा कि जेसीआई करनाल एलीट ऐसी संस्था है जहां पर सीखने के लिए बहुत कुछ है। उन्होंने कहा कि यह संस्था अपने सदस्यों का व्यक्तिव विकास करती है ताकि हम समाज को और बेहतर बनाने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। उन्होंने जन संरक्षण के लिए भी कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमाण्य व्यक्तियों को प्रेरित किया। इस अवसर पर संस्था द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल को में बच्चो के लिए स्टेशनरी, नोट बुक्स , ड्राइंग बुक्स, नर्सरी से चौथी कक्षा से संबंधित सामान भी दिया गया। अंत में आये हुए सभी जेसी मेंबर्स ने जेसी सुमित गर्ग को प्रधान बनने पर बधाई दी। करनाल के सभी जेसी चैप्टर से आये हुए सदस्यों ने फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई दी।

ये लोग रहे मौजूद

आज के इस मौके पर जे सी बृजेश गुप्ता,संजय गुप्ता, कमल गुप्ता, डॉ सलिल गुप्ता, करमवीर गुप्ता, रोहित गुप्ता, कुमार विभव, डॉ तरुण गोयल,पुनीत जैन, आशु गोयल, अमित बंसल, मोहित सरदाना, युगल बंसल, आशा रानी, गीतांजलि गर्ग, विधि गोयल, सोनिया सिंगला, रेनू सिंगला, रचना गुप्ता, मंजू बंसल और उर्वशी गुप्ता मौजूद थे।

Also Read : अखिलेश यादव की कार रोक महिला ने छिड़का केरोसिन

Connect With Us : Twitter Facebook