Aaj Samaj (आज समाज),Oath Taking Ceremony Of Rotary Club Panipat ,पानीपत : रोटरी क्लब पानीपत का शपथ ग्रहण समारोह असंध रोड स्थित एक निजी होटल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अरुण मोंगिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, जबकि डीआरओ राजकुमार भौरिया और डीएसपी सुरेश सैनी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस मौके पर क्लब के 66वें अध्यक्ष के रूप में रवि दिलोरी ने शपथ लेकर अपना कार्यभार संभाला। नवनियुक्त अध्यक्ष रवि दिलोरी ने कहा कि क्लब 66 वे अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालते हुए उन्हें काफी गर्व महसूस हो रहा है। वह सभी से वायदा करते हैं कि समाज और जनसेवा से जुड़े जितने भी अच्छे प्रोजेक्ट होंगे वह सभी करेंगे।
पौधारोपण अभियान और वृद्धाश्रम उनके आगामी प्रोजेक्ट हैं
उन्होंने बताया कि पौधारोपण अभियान और वृद्धाश्रम उनके आगामी प्रोजेक्ट हैं। जिसे वह सभी को साथ लेकर पूरा करेंगे। रोटरी क्लब द्वारा पहले भी समाज सेवा के विभिन्न कार्य किए जाते रहे हैं। भविष्य में भी समाज सेवा के सभी प्रोजेक्ट लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों की सेवा, स्कूली बच्चों को वर्दी एवं किताबें वितरण करना और अन्य सभी प्रकार के जन सेवा के कार्य उनका मुख्य उद्देश्य है। क्लब के सभी सीनियर सदस्यों के मार्गदर्शन और सहयोग के साथ समाज सेवा और सोसाइटी हित के सभी कार्य करेंगे। इस मौके पर क्लब के सेक्रेटरी अरुण पसरीचा, रंजीत भाटिया, विनोद खंडेलवाल, रमेश बजाज, सुधीर सूद, रमन अनेजा, सुमित मित्तल, शशि चड्ढा, सुदर्शन चुघ, वरुण दुआ सहित अन्य पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Noah Controversy Mahendragarh : नूह विवाद को लेकर महेंद्रगढ़ शहर के मोहल्ला बाल्मिकी में हुई शांति बैठक
Connect With Us: Twitter Facebook