आशा गोयल बनी जेसीआई प्रधान Oath Taking Ceremony Held

0
712
Oath Taking Ceremony Held
Oath Taking Ceremony Held

आशा गोयल बनी जेसीआई प्रधान Oath Taking Ceremony Held

प्रवीण वालिया, करनाल:

Oath Taking Ceremony Held :जेसीआई करनाल का नूर महल (Noor Mahal of JCI Karnal) में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमे जेसी आशा गोयल को वर्ष 2022 के लिए प्रधान पद दिया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन जेसी निधि गर्ग एवं मीनू चोपड़ा ने की।  (stage was conducted by Jesse Nidhi Garg and Meenu Chopra)आए सभी सम्मानित सदस्यों का स्वागत किया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में घरौंडा के विधायक हरविंदर कल्याण ,करनाल की महापौर रेनू बाला गुप्ता और विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. मधु चौधरी, इंस्टालेशन आॅफिसर मुकेश पाहवा, इंडक्शन आफिसर संजय अहलावत रहे।

कार्यकाल की रिपोर्ट भी सौंपी Oath Taking Ceremony Held

वर्ष 2021 के प्रधान अमिश गोयल ने अपने कार्यकाल की रिपोर्ट पेश की, एवं अपने कार्यकाल में किये गए सभी कार्यो के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को सम्मानित किया और नयी टीम को बधाई दी। आशा गोयल ने नए पद की जिम्मेदारी ग्रहण करते हुए बताया की संस्था हमेशा से समाज में अच्छे एवं सामाजिक कार्य के लिए पहचानी जाती है। (Noor Mahal of JCI Karnal)आज अपनी कार्यकारिणी में रोबिन गर्ग सचिव, प्रतिमा जिन्दल को कैशियर पद की जिम्मेदारी दी गयी।

विधायक हरविंद्र कल्याण ने दी बधाई Oath Taking Ceremony Held

काबिले तारीफ है और भविष्य में भी इस प्रकार से कार्य करते रहेंगे। मेयर रेनू बाला एवं डॉ साहिल चौधरी ने भी आज जेसीआई करनाल की सदस्यता ग्रहण की। अंत में आये हुए सभी जेसी मेंबर्स ने आशा गोयल को प्रधान बनने पर बधाई दी।

इस मौके पर ये सदस्य थे मौजूद

करनाल के सभी जेसी चैप्टर से आये हुए सदस्यों ने फूलों का गुलदस्ता देकर बधाई दी। आज के इस मौके पर जेसी नरेश गुप्ता फाउंडर मेंबर ,राजीव गोयल , राजेश गोयल , जय प्रकाश गोयल ,राजेश गर्ग , संजीव गुप्ता , संदीप अग्रवाल , रवनीत चावला , शैली चौधरी, बॉबी गोयल , राज कुमार तायल , कृष्ण गोयल ,राम कुमार गुप्ता , कुलभूषण गोयल , टोनी वीरेन गर्ग , अमित जैन , परवीन गोयल ,विकास सिंगला , विकास गुप्ता , मधु गुप्ता , प्रीती गुप्ता , रजनी गोयल ,मिनाक्षी गोयल ,निशा गोयल , मीनू तायल, ईना गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Also Read : Share Market Today Latest Update शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 200 पॉइंट गिरा