Oath Taking and Honor Ceremony : गांव खुखराना से 21 मेंबरी कमेटी का शपथ सम्मान समारोह और परिचय पत्र वितरित : सुखवीर मलिक

0
178
Oath Taking and Honor Ceremony
Aaj Samaj (आज समाज),Oath Taking and Honor Ceremony,पानीपत : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सासंद डॉ संदीप पाठक के आदेशानुसार हर गांव 21 मेम्बर कमेटी के शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह किया। शुक्रवार को प्रदेश सह सचिव सुखवीर मलिक ने गांव खुखरना मे किया। सभी 21 मेंबर उपस्थित का सम्मान किया और उनको परिचय पत्र दिये। मलिक ने  गांव खुखराना मे न्यू नवनियुक्त ग्राम सचिव और कमेटी मेंबर को शपथ दिलाई और मौके पर सबके आइडेंटी कार्ड वितरित किए। जिनको सम्मान मिला वह है खुखराना गांव सचिव गौरव के साथ रमेश कुमार, श्याम पाल, आकाश, भीम सिंह, उषा, राजवीर बरेजा, सोमवीर, ईश्वर, रामनिवास, मीनू, सेवाराम, कृष्णा मुकंदी, बालवीर, जैसमेर, अजय, अंकित, अंकुश, कुलदीप, मनोज, सोनू राठी, विनोद, राहुल, वेद, रवि, राजेश, रमेश कुमार, श्याम पाल, आकाश, भीम सिंह, उषा, राजवीर, भीम, सोनिया, ईश्वर व अन्य ग्राम सचिव मौजूद रहे। इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य सुखबीर मलिक, राजकुमार मुंडे, अमित नोरा, सुनील नोरा, विनोद गुर्जर, संदीप, मुकेश शर्मा आदि रहे।