भिवानी : शपथ ग्रहण एवं अलंकरण समारोह आयोजित

0
409
with student staff
with student staff

पंकज सोनी, भिवानी :
जी लिट्रा वैली वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में चयनित विद्यालय के प्रमुख छात्र व प्रमुख छात्रा के साथ ही अन्य पदों के लिए चुने गए विद्यार्थियों का शपथ ग्रहण एवं अलंकरण समारोह आयोजित किया गया। वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में 30 जून को संचार माध्यम से चुनाव हुए तथा विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों का चयन हुआ। चयनित बच्चों को शपथ ग्रहण करवाई गई तथा प्राचार्या अलका माथुर, उपप्राचार्या प्रीति दहिया, वरिष्ठ समन्वयक मुकुल कोकड़ा, कनिष्ठ समन्वयक अनीता शर्मा ने चयनित उम्मीदवारों को पदसूचक प्रदान किए। प्रमुख छात्र के पद पर हर्षल चावला, प्रमुख छात्रा के पद पर क्योलिन, उपप्रमुख छात्र मोहित, उपप्रमुख छात्रा लक्षिता, सांस्कृतिक सचिव खुशी शर्मा एवं कुशल, क्रीडा प्रमुख
छात्र कार्तिक एवं क्रीडा प्रमुख ात्रा भावना तंवर ने शपथ ग्रहण की।
विद्यालय में विभिन्न विषयों के लिए बनाए गए सभा प्रमुख को भी पदसूचक प्रदान किए गए। हिन्द्री, अंग्रेजी व संस्कृत विषयों के लिए क्रमश: हर्षित फोगाट, सुजीत, सान्वी को विषय प्रमुख, सुनीता, सुषमा व संतोष अध्यापिकाओं तथा प्राचार्या द्वारा पदसूचक प्रदान किए गए। गीत नाटय समूह के लिए कोकिला, इको समूह के लिए रोहन को क्लब इंचार्ज पवन कौशिक व अरविन्द त्रिपाटी ने सम्मानित किया। आर्यभट्ट क्लब के लिए करण को मुकुल कोकडा व ज्योति रोहिल्ला ने सम्मानित किया। स्वयं अध्ययन समूह के लिए स्नेहा को रजनी ने व विद्यालय द्वारा बनाए गए विभिन्न सदनों आजाद सदन, कल्पना चावला सदन, महाराणा प्रताप सदन व लक्ष्मी बाई सदन के प्रमुख
अध्यापक-अध्यापिकाओं द्वारा क्रमश: भव्य, विश्वेश, कोमल व प्रिंस कौशिक को सदन प्रमुख के पदसूचक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अमित वर्मा, रेखा, अंजू, राकेश, सुषमा आदि सभी अध्यापक-अध्यापिकाएं उपस्थित रहे। सभी विद्यार्थियों को चयनित होने पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष घनश्याम दास सर्राफ, उपाध्यक्ष एसएन मित्तल, प्रशासक एसके हलवासिया, प्राचार्या अलका माथुर ने विद्यालय की तरफ से सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।