नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :

महेंद्रगढ़ नगरपालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों को आगामी 14 जुलाई को नगरपालिका कार्यालय महेंद्रगढ़ में सांय 3 बजे राजनिष्ठा की शपथ दिलाई जाएगी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभी पार्षद शपथ के लिए समय पर पहुंचे।यह जानकारी देते हुए महेंद्रगढ़ एसडीएम वकील अहमद ने बताया कि हरियाणा नगर पालिका चुनाव नियम, 1978 की धारा 70 के तहत नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों को राजनिष्ठा की शपथ दिलाई जाएगी।

नगरपालिका महेंद्रगढ़ से बीजेपी पार्टी से रमेश सैनी नवनिर्वाचित अध्यक्ष चुने गए

उन्होंने बताया कि नगरपालिका महेंद्रगढ़ से बीजेपी पार्टी से रमेश सैनी नवनिर्वाचित अध्यक्ष चुने गए हैं। इसी प्रकार वार्ड नंबर 1 से सरिता राठी पार्षद चुनी गई है। वार्ड नंबर 2 से रजनीश कुमार, वार्ड नंबर 3 से अशोक कुमार, वार्ड नंबर 4 से ममता, वार्ड नंबर 5 से मंजू कौशिक, वार्ड नंबर 6 से राजेश कुमार, वार्ड नंबर 7 से भतेरी बाई, वार्ड नंबर 8 से निखिल, वार्ड नंबर 9 से देवेंद्र सैनी, वार्ड नंबर 10 से सीमा रानी, वार्ड नंबर 11 से शारदा देवी, वार्ड नंबर 12 से विष्णु कुमार, वार्ड नंबर 13 से सुरेंद्र, वार्ड नंबर 14 से सुखबीर व वार्ड नंबर 15 से सुनील कुमार पार्षद चुने गए हैं।

 

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन