जगदीश,(होशियारपुर)नवंशहर:
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री पी.वी रामा सास्त्री, भारतीय पुलिस सेवा, अतिरिक्त` महानिदेशक, विशेष महानिदेशक मुख्यालय, सी.सु.बल (पश्चिमी कमांड) चंडीगढ़ का परेड में श्री एस एस मंड, कमांडेंट (प्रशिक्षण), सहायक प्रशिक्षण केन्द्र खड़का एवं अधिकारीयों द्वारा स्वागत किया गया।
सर्वप्रथम परेड के द्वारा मुख्य अतिथि को जनरल सैल्युट से सम्मानित किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया और मार्चिंग कॉलम से सलामी ली। विभिन्न इनडोर और आउटडोर विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नव आरक्षकों को मुख्य अतिथि द्वारा पदकों से अलंकृत किया गया।
परेड के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें नवआरक्षकों ने विभिन्न राज्यों के पारम्परिक लोक नृत्यों को अनेकता में एकता के शानदार उदाहरण के रूप में प्रदर्शित किया। कुशलता से कोरियोग्राफ किए गए पारंपरिक और देशभक्ति गीतों पर सामूहिक नूत्य प्रदर्शन ने परेड ग्राउंड में पूरे माहौल को रोमांचित करके दर्शकों का दिल जीत लिया। इस मौके पर सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, खड़का के समस्त स्टाफ, उनका परिवार, प्रशिक्षणार्थी, बी .एस .एफ . के सेवानिवृत अधिकारी तथा इन नव आरक्षकों के परिवार के सदस्यों, स्कूलों के बच्चों सहित होशियारपुर जिले के गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे और परेड के दौरान इन नव आरक्षकों की करतल ध्वनि से हौसला अफजाई की । इस अवसर पर प्रस्तुत किए गए हथियार हेंडलिंग के प्रदर्शन ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित किये गए आत्मसुख आत्मदेव आश्रम कनक मंडी तथा आशा किरण जहानखेला, होशियारपुर के विशेष रूप से सक्षम बच्चों ने सभी का मन मोह लिया।
नव आरक्षकों को संबोधित करते हुए, मुख्य अतिथि महोदय ने पूरे दिल से परेड के दौरान उनके आत्मविश्वास, कौशल और समन्वय के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की जो परेड की पहचान है। उन्होंने बीएसएफ को कैरियर विकल्प के रूप में चुनने के लिए नवआरक्षकों की सराहना की और नव आरक्षकों को साहस और उत्साह के साथ देश की सेवा करने और राष्ट्र के आह्वाहन पर सेना एवं बल में शामिल होने के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया।
परेड को संबोधित करते हुए, मुख्य अतिथि श्री पी.वी रामा सास्त्री, भा० पु० सेवा, अतिरिक्त महानिदेशक, विशेष महानिदेशक मुख्यालय, सी.सु.बल (वेस्टर्न कमांड) चंडीगढ़ ने नव आरक्षकों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत व सशक्त प्रहरी के रूप मे ढालने के लिए श्री एस एस मंड, कमांडेंट (प्रशिक्षण), श्री रवि भूषण, द्वितीय कमान अधिकारी (प्रशिक्षण) एवं पूरी प्रशिक्षण टीम के परिश्रम व प्रयासों की सराहना की I मुख्य अतिथि ने इन नव आरक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा दूर-दूर से परेड देखने के लिए आये इन नव आरक्षकों के परिवार के सदस्यों को बधाई भी दी
ये भी पढ़ें : दीपावली की रात करें ये उपाय, दूर होगी धन की कमी
सप्ताह के हर सोमवार को जनता की समस्या सुनते है अनिल विज Ambala News (आज…
Haryana News: हरियाणा सरकार ने गरीब और बेसहारा लोगों को घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से…
कहा- मुख्यमंत्री बनने की हसरत में हरियाणा में कांग्रेस हारी सीएम बनने के लिए जीतना…
शाम 5 बजे तक चलेंगी वोटिंग वोटिंग के बाद आएंगे नतीजे Haryana Sikh Gurdwara Management…
विजिबिलिटी 5 मीटर से भी कम Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में धुंध का…
कई नामों का इस्तेमाल कर रहा था आरोपी Saif Attack Updaets, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड…