सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आईटीआई छात्रो को दिलवाई शपथ

0
266
Oath administered to ITI students under road safety campaign
Oath administered to ITI students under road safety campaign

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नारनौल में आज प्रातः 11 बजे सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। छात्रो को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य विनोद खनगवाल ने कहा कि सड़क से होने वाली दुर्घटना में अत्यधिक इजाफा हो रहा है।

सड़क पर वाहन चलाते समय नियमित गति से चलाना चाहिए। विद्यालय व बाजार आदि आवासीय कॉलोनी मे वाहन की गति धीमि रखनी चाहिए। एम्बुलेंस व फायर बिरगेड़ को पहले जाने के लिए रस्ता देना चाहिए। सड़क दूर्घटना से पिड़ित व्यक्तियो की हर संभव मदद करनी चाहिए। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना चाहिए व कार चलाते समय सीट बैल्ट लगानी चाहिए वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग नही करना चाहिए ।

इस अवसर पर समस्त वर्ग अनुदेशक स्टॉफ व छात्र उपस्थित रहे

इस अवसर पर कैप्टन विरेन्द्र शेखवाल, राजेश यादव, जगदीश, गुरदयाल, संदर्शन भुंगारका सहित समस्त वर्ग अनुदेशक स्टॉफ व छात्र उपस्थित रहे ।

ये भी पढ़ें : हम सबको सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए : उपायुक्त

ये भी पढ़ें :सड़क सुरक्षा अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में हुआ कार्यक्रम

ये भी पढ़ें :  दो बाइकों की टक्कर हो जाने से एक युवक की मौत हो गई है

Connect With Us: Twitter Facebook