नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
राजकीय महिला महाविद्यालय नारनौल में आज सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ज्ञानचंद राणा ने छात्राओं तथा स्टाफ को सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ दिलाई। इस मौके पर उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को सड़क पर चलते समय नियमों का पालन करना चाहिए। अधिकतर मौतें वाहन चालक की लापरवाही के कारण होती है। ऐसे में हम सभी को इस बारे में जागरूक रहना चाहिए। हमेशा अपनी लाइन में चलना चाहिए तथा कभी भी ओवरटेक नहीं करना चाहिए। स्पीड लिमिट का ख्याल रखना चाहिए।
वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग ना करें
उन्होंने कहा कि खून सड़क पर बहाने के लिए नहीं बल्कि देश हित के लिए है। वाहन चलाते समय फोन का प्रयोग ना करें तथा अपनी सुरक्षा के साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें।
ये भी पढ़ें : साइबर ठगों ने महिला के अकाउंट से निकाले 99980 रुपये
ये भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय छात्र-छात्राओं ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
ये भी पढ़ें : सिविल सर्जन डॉ. देविंदर ढांडा द्वारा रात में नशा मुक्ति केंद्र, नवांशहर की अचानक चेकिंग करी