Oath Administered Against Child Marriage : बाल विवाह के कारण बच्चे अपने बचपन को गंवा देते हैं : हरेंद्र सिंह

0
340
Oath Administered Against Child Marriage
Oath Administered Against Child Marriage

Aaj Samaj (आज समाज),Oath Administered Against Child Marriage, पानीपत: समालखा के गर्वन्मेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन उपायुक्त विरेंद्र कुमार दहिया के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन की ओर से न्याय तक पहुच – चरण दो के तहत बच्चों को साथ में लेकर बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम किया गया। सामुदायिक  सामाजिक कार्यकर्ता हरेंद्र सिंह आट्टा ईश्वर सिंह पट्टिकल्याणा ने अधिकारियों की मौजूदगी में बच्चों को साथ में लेकर बाल विवाह के विरुद्ध शपथ दिलाई।

 

  • बाल विवाह के विरूद्ध दिलाई शपथ

 

इस बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए अड़िग होकर खड़े हैं

हरेंद्र सिंह ने बताया कि कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के सामाजिक कार्यकर्ता समालखा ब्लॉक के गांव गांव जाकर स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, अस्पताल, ग्राम पंचायत, आशा कार्यकर्ता सभी को साथ लेकर बाल विवाह के विरुद्ध जागृति फैला रहे हैं। इस बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए अड़िग होकर खड़े हैं। हरेंद्र सिंह ने बताया कि कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन सीडब्ल्यूसी (बाल कल्याण समिति), चाइल्डलाइन, डीसीएलयू (जिला बाल संरक्षण इकाई) और डीएलएसए (जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण) इन विभागों के साथ काम कर रहा है।

 

बाल विवाह के कारण बच्चे अपने बचपन को गंवा देते हैं

उन्होंने कहा कि छोटी आयु में विवाह करने से बच्चे विभिन्न बीमारियों और मानसिक तनाव का शिकार हो सकते हैं। छोटी आयु में लडकें का विवाह कर दिए जाने पर वह कम आयु में ही आर्थिक और पारिवारिक जिम्मेदारियों के तले दब जाता हैं। बाल विवाह के कारण बच्चे अपने बचपन को गंवा देते हैं, इसके अलावा भी कईं समस्याएं बाल विवाह से पैदा होती है। इसलिए इसके विरुद्ध सबको साथ आना चाहिए।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : DC Randhawa ने शुगर मिल पावर प्लांट का दौरा किया

यह भी पढ़ें : Awareness Camp For Women : बीडीपीओ कार्यालय महेंद्रगढ़ में महिलाओं के लिए जागरूकता कैंप आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook