Nz Vs Eng 1st Test Match Score : न्यूजीलैंड 306 रन पर ऑलआउट, विकेटकीपर टॉम ब्लूंडल ने बनाए 138 रन

0
376
Nz Vs Eng 1st Test Match Score

आज समाज डिजिटल, Nz Vs Eng 1st Test Match Score : इंगलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड की टीम 306 रन पर ऑलआउट हो गई है। 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंगलैंड ने 325/9 पर अपनी पारी घोषित की थी। इस तरह से इंगलैंड को पहली पारी के आधार पर 19 रन की लीड मिली है।

मैच के पहले दिन के अंतिम एक घंटे में न्यूजीलैंड की टीम 31 रन पर तीन विकेट गंवाकर संकट में थी। दूसरे दिन भी न्यूजीलैंड के बैटर कोई बहुत बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन विकेटकीपर टॉम ब्लंूडल ने एक छोर संभाले रखा और 138 रन की शानदार पारी खेलकर इंगलैंड को बड़ी लीड लेने से रोके रखा। 

टॉम ब्लूंडल और ब्लेयर टिकनर ने अंतिम विकेट के लिए 59 रन जोड़े (Cricket News )

तीसरे सेशन में अपने शतक के नजदीक पहुंचे टॉम ब्लूंडल ने जब दूसरे छौर पर लगातार विकेट गिरते देखे तो उन्होंने तेज गति से रन बनाने का फैसला किया। इस दौरान उन्होंने विकेट के सभी तरफ रन बनाए। इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम ने अंतिम विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। इन 59 रन में से ब्लेयर टिकनर के मात्र तीन रन थे।

ये भी पढ़ें : IND vs AUS 2nd Test Live Score

ये भी पढ़ें : 80 हजार के जूते, डेढ़ करोड़ की चैन पहनते हैं एमसी स्टैन, फैन फालोइंग लाखों में, काफी रोमांचक रहा बिग बॉस 16 का ग्रेंड फिनाले

ये भी पढ़ें : लाखों दर्शकों का इंतजार खत्म, आज फाइनल होगा Bigg Boss 16  का विनर, जानिए कौन पहुंचा टॉप 5 में, किसके चांस है सबसे ज्यादा

ये भी पढ़ें : Womens IPL Auction 2023 : बेटियों पर बरसा धन, स्मृति मंधाना पर लगी सबसे ज्याद 3.40 करोड़ की बोली

Connect With Us: Twitter Facebook