Nysa Bollywood Debut: निसा बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू? जानें मां काजोल ने क्या कहा

0
103
Nysa Bollywood Debut: निसा बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू? जानें मां काजोल ने क्या कहा

आज समाज, नई दिल्ली: Nysa Bollywood Debut: काजोल ने बेटी निसा के बॉलीवुड डेब्यू पर रिएक्ट किया है। जिसे जानकर फैंस चौंक सकते हैं। जहां एक ओर स्टार किड्स राशा थडानी, शनाया कपूर और सुहाना खान जैसे नाम इंडस्ट्री में एंट्री कर चुके हैं, वहीं नीसा फिलहाल फिल्मी दुनिया से दूर ही रहना चाहती हैं।

काजोल ने कहा- बिल्कुल नहीं। वो अभी 22 साल की होने वाली है। मुझे लगता है कि उसने अपना माइंड बना लिया है कि वो अभी नहीं आने वाली है। मैं ये कहना चाहूंगी कि किसी से सलाह मत लीजिए। क्योंकि अगर आप पूछेंगे मुझे क्या करना चाहिए तो 100 लोग खड़े होके बोलेंगे तुम्हें ये करना चाहिए। तुम अपनी नाक बदलो, तुम अपना हाथ बदलो, बालों का कलर बदलो, ये करो वो करो।

हर किसी की बात मत मानो… अपनी पहचान खुद बनाओ ”

काजोल ने यंग जनरेशन को सलाह देते हुए कहा, “हर किसी की बात मत मानो… अपनी पहचान खुद बनाओ।” उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में वही लोग याद रखे जाते हैं जो भीड़ में अलग नजर आते हैं।

काजोल जल्द इस फिल्म में देगी दिखाई

काजोल जल्द ही फिल्म ‘मां’ में दिखाई देंगी, जो एक पौराणिक हॉरर फिल्म है। विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में काजोल एक ऐसी मां की भूमिका निभा रही हैं जो अपनी बेटी के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal की ब्लॉकबस्टर फिल्म ने मचाया धमाल, Chhaava ने तोड़ा Pushpa 2 का रिकॉर्ड