NXT Conclave Live 2025, (आज समाज), नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ITV नेटवर्क द्वारा दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित एनएक्सटी कॉन्क्लेव में पहुंच गए हैं। वह थोड़ी देर में न्यूज एक्स वर्ल्ड चैनल (News X World Channel) करेंगे। न्यूजएक्स वर्ड चैनल वैश्विक मीडिया संचार में एक नए युग का संकेत देगा और भारत के मीडिया प्रभाव का विस्तार करेगा।
आईटीवी नेटवर्क के संस्थापक और राज्यसभा के सांसद कार्तिकेय शर्मा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं। भारत मंडपम पहुंचने पर कार्तिकेय शर्मा व अन्य ने वे पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।