दुनिया की एआई तकनीक का इंजन अमेरिका में हो रहा तैयार
(आज समाज) नई दिल्ली: तकनीकी कंपनी अमेरिका में एआई सुपर कंप्यूटर बनाएगी। गत दिवस कंपनी ने यह ऐलान किया है। एनवीडिया ने बताया कि वह एरिजोना और टेक्सास में 10 लाख वर्ग फीट से ज्यादा की जगह पर बुनियादी ढांचा बनाएगी, जहां उसकी खास एआई चिप ब्लैकवेल का निर्माण और परीक्षण किया जाएगा। टेक दिग्गज ने कहा कि इस परियोजना में वह अगले चार साल में करीब आधा ट्रिलियन डॉलर का तकनीकी ढांचा तैयार करेगा। टेक कंपनी की ओर से यह घोषणा ऐसे समय में आई है, जब ट्रंप प्रशासन ने कहा कि स्मार्टफन और लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर दी गई टैरिफ छूट केवल अस्थायी राहत है।
यह छूट तब तक के लिए है, जब तक अधिकारी सेमीकंडक्टर उद्योग के लिए एक नई टैरिफ प्रणाली तैयार नहीं कर लेते। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि टैरिफ में दी गई छूट इतनी बड़ी नहीं है। उन्होंने बताया कि यह छूट इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और अन्य जरूरी पार्ट्स पर लगने वाले अमेरिकी टैरिफ के असर को थोड़ा कम तो करेगी, लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं करेगी।
हमारी संकट से निपटने की ताकत बढ़ेगी
एनवीडिया के संस्थापक जेन्सन हुआंग ने कहा कि दुनिया की एआई तकनीक का इंजन पहली बार अमेरिका में तैयार हो रहा है। अमेरिका में विनिर्नाण से हमें एआई चिप और सुपरकंप्यूटर की जबरदस्त और लगातार बढ़ती मांग को बेहतर तरीके से पूरा करने में मदद मिलेगी। हमारी आपूर्ति श्रृंखला (सप्लाई चेन) मजबूत होगी और हमारी संकट से निपटने की ताकत भी बढ़ेगी।
ये भी पढ़ें : 21 अप्रैल को लांच होगा वीवो X200s स्मार्टफोन