Eat Healthy-Stay Healthy तथा सलाद डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन 

0
285
Eat Healthy-Stay Healthy
Eat Healthy-Stay Healthy

Aaj Samaj (आज समाज),Eat Healthy-Stay Healthy,पानीपत : राजकीय महिला महाविद्यालय मतलौडा, पानीपत में प्राचार्य डॉ संदीप कंडवाल के दिशा निर्देशन में पोषण माह मनाया जा रहा है। इसी संदर्भ में  एन.एस.एस. की इकाइयों व  वूमेन  सेल के संयुक्त सहयोग द्वारा पोषण माह के दूसरे सप्ताह में शनिवार को ईट हेल्दी, स्टे हेल्दी तथा सलाद डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन प्रिया अग्रवाल, डॉक्टर प्रियंका गुप्ता, तथा लीना रानी द्वारा किया गया। सलाद डेकोरेशन की प्रतियोगिता में वंशिका (बी. कॉम द्वितीय) व सिमरन( बी. एस.सी प्रथम) प्रथम,  काजल (बी.एस.सी.द्वितीय) और संजना  (बी.कॉम द्वितीय) तृतीय स्थान पर रही। ईट हेल्थी, स्टे हेल्दी की प्रतियोगिता में महक (बी.ए. प्रथम) प्रथम, नेहा (बी.एस.सी. प्रथम) द्वितीय व शिवानी (बी.एस.सी.द्वितीय) तृतीय स्थान पर रही। इस गतिविधि के दौरान मंजू रानी शर्मा, डॉ मुनीराम, पूनम राठी भी मौजूद  रही।