Nutrition Month Focused On Health And Education : महिला एवं बच्चे के स्वास्थ्य और शिक्षा विषय पर केंद्रित पोषण माह : डीसी

0
322
Nutrition Month Focused On Health And Education
Nutrition Month Focused On Health And Education
Aaj Samaj (आज समाज),Nutrition Month Focused On Health And Education,पानीपत : डीसी डॉ वीरेंद्र सिंह ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 30 सितंबर तक सही पोषण-देश रोशन के संदेश के साथ सुपोषित भारत, साक्षर भारत व सशक्त भारत थीम पर छठा राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। इस बार पोषण अभियान को महिला एवं बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा विषय पर केंद्रित किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य मानव जीवन के महत्वपूर्ण चरणों गर्भावस्था, शैशवावस्था, बचपन और किशोरावस्था के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने बताया कि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद की देखभाल करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।
  • जिलाभर में 30 सितंबर तक मनाया जा रहा है छठा राष्ट्रीय पोषण माह: डीसी

पौष्टिक आहार हमारे स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है

एक स्वस्थ और पौष्टिक आहार लेना हमारे स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है और यही सिद्धांत राष्ट्रीय पौष्टिकता माह आयोजित करने के पीछे है। जिला कार्यक्रम अधिकारी परमिंद्र कौर ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान केंद्र सरकार द्वारा सुपोषित भारत के परिकल्पना को पूर्ण करने के लिए समय-समय पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों एवं अभियानों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय पोषण माह  के तहत छ: वर्ष से काम आयु के बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पोषण संबंधी परिणामों में सुधार के लिए पानीपत जिला में विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

यह भी पढ़े  : Swarnakar Samaj Meeting Organized: शहर में स्वर्णकार समाज की एक मीटिंग का हुआ आयोजन

यह भी पढ़े  : Karnal News : प्रदेश भर के चार हजार पदाधिकारी तीन को एक साथ भिवानी में शपथ लेंगे: बलविंदर

Connect With Us: Twitter Facebook