- टीबी मरीजों को हर महीने दी जाएंगी पोषण किट
नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. हर्ष चौहान ने आज जिला क्षय रोग केन्द्र नारनौल में 6 टीबी मरीजों को गोद लेकर पोषण किट वितरीत की।
टीबी मरीजों को हर महीने दी जाएंगी पोषण किट
जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ. हर्ष चौहान ने बताया कि गोद लिए हुए सभी टीबी मरीजों को हर महीने फ्री में पोषण किट दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि यह पोषण किट राष्ट्रीय पोषण संस्थान हैदराबाद द्वारा निर्धारित की गई हैं। इसमें प्रोटीन से भरपूर सोयाबीन, दाले आदि सम्मिलित की गई हैं। इसका उद्देश्य आर्थिक रुप से कमजोर मरीजों को प्रोटीन युक्त पोषण देना है ताकि मरीजों की प्रतिरोधक क्षमता को बढाकर बीमारी से लड़ा जा सके।
उन्होंने बताया कि इस गोद लेने की प्रक्रिया में औषधाकारक विकास ग्रोवर ने दो मरीज व समाज सेवक मनोज सैनी ने भी एक मरीज को गोद लिया।
ये भी पढ़ें :गौड़ कॉलेज में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आये गुलज़ार छानीवाला
ये भी पढ़ें : ट्रक को अपनी लेन में ही चलाएं चालक, इससे हादसे कम होंगे : लोकेश कुमार