सहायक आयुक्त ने पोषण पखवाड़े का किया शुभारंभ

0
175
Nutrition fortnight Start in Chamba

आज समाज डिजिटल, चंबा (Nutrition fortnight Start in Chamba) : सहायक आयुक्त उपायुक्त चंबा मनीष चैधरी ने सोमवार को पोषण अभियान के तहत पोषण पखवाड़े का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने जागरूकता रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया तथा बाल विकास विभाग और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मोटे अनाज की जागरूकता को लेकर जिला के मुख्य बाजार से होकर रैली भी निकाली।

इस दौरान सहायक आयुक्त ने बताया कि यह अभियान 20 मार्च से 3 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें मोटे अनाज जैसे बाजरा, कोदरा, रागी, कांगणी कौंणी, कुटकी इत्यादि के पोषक तत्वों के प्रति जागरूकता, स्वास्थ्य बालक स्पर्धा व सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों के प्रति जागरूकता लाने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार ,बाल विकास परियोजना कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों सहित विभिन्न आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : दिल्ली के 5 स्टार होटल में बाउंसरों ने की बिजनेसमैन से मारपीट

ये भी पढ़ें : Coronavirus Case Today 20 March : देश में आज आए 918 नए केस, डराने लगी है कोरोना की रफ्तार

ये भी पढ़ें : Amritpal Singh Update: अमृतपाल गिरफ्त से बाहर, पंजाब में कई जगह छापेमारी, इंटरनेट बंद

Connect With Us : Twitter, Facebook