Nutrition Fortnight Campaign : पोषण पखवाड़ा के तहत राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने चलाया जागरूकता अभियान

0
192
जागरूक अभियान के दौरान राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ स्टाफ सदस्य।
जागरूक अभियान के दौरान राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ स्टाफ सदस्य।

Aaj Samaj (आज समाज), Nutrition Fortnight Campaign , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
राजकीय महाविद्यालय, महेंद्रगढ़ में पोषण पखवाड़ा के दौरान विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने खाद्य पोषण की महत्ता पर जागरूकता फैलाई और अपने समुदाय में उसके महत्व को समझाया। इस अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें पोषण संबंधित जानकारी को साझा किया गया और संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई।

छात्र-छात्राओं ने स्वास्थ्यपूर्ण आहार की महत्ता पर बातचीत की और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली के लाभों के बारे में जागरूक किया। इस दौरान विद्यार्थियों को पोषण पखवाड़ा अभियान के अन्तर्गत हानि रहित पौष्टिक फल, सब्जी व अन्न का नियमित सेवन करने बारे प्रेरित किया गया।

उप-प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मी नारायण ने विद्यार्थियों को पोषक तत्वों की कमी के कारण होने वाले रोगों के बारे जागरूक करते हुए कहा कि बच्चे नियमित रूप से अगर पोषण तत्व को पर्याप्त मात्रा में ग्रहण करते हैं तो उन्हें कोई रोग नहीं होगा और स्वस्थ्य भी रहेंगे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को मौसमी फल, पत्तेदार सब्जियां, दूध, दाल व सलाद को नियमित रूप से भोजन में शामिल करने का आह्वान किया। नियमित रूप से प्रातः कालीन योगाभ्यास, व्यायाम करके छात्र-छात्राएं अपनी स्मरण शक्ति को बढ़ा सकते हैं। बच्चे हमारे भविष्य है जब वे स्वस्थ रहेंगे तो उन्हें पढ़ने में मानसिक एकाग्रता मिलेगी। क्योंकि वे देश के भविष्य है। पोषक तत्वों के संबंध में आवश्यक अन्य जानकारियां भी दी गयी।

महिला अध्ययन एवं विकास प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. पविता यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस अभियान का उद्देश्य है कि विद्यार्थियों को खाद्य पोषण की महत्वपूर्णता समझाई जाए और वे स्वस्थ और सकारात्मक जीवनशैली को अपनाएं। इसके अलावा, छात्र-छात्राओं ने सामाजिक मीडिया और स्थानीय मीडिया के माध्यम से जागरूकता फैलाने के लिए भी प्रयास किए। इस प्रकार पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत यह जागरूकता अभियान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच एक सकारात्मक परिवर्तन का संदेश लेकर आया और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने में मददगार साबित हुआ।

इस अवसर पर प्रो. सेामवीर सिवाच, प्रो. जितेन्द्र कुमार वशिष्ठ, डॉ. रेणु यादव, डॉ. पविता यादव, डॉ. संदीप कुमारी, डॉ. पिंकी यादव, डॉ. कुसुमलता, डॉ. रितुरानी, डॉ. विकास गुप्ता सहित महाविद्यालय के अन्य स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 14 Mar 2024: आज का दिन आपके लिए एक के बाद एक खुशखबरी लेकर आने वाला है, जानें बाकी राशि वालों का हाल दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें : Mukhyamantri Antyodaya Parivar Utthan Yojana: एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने ली अधिकारियों की बैठक