आज समाज डिजिटल,पानीपत:
Nutrition Fortnight: डीसी सुशील सारवान ने बताया कि महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा 4 अप्रैल 2022 तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। पोषण अभियान समग्र रूप से पोषण संबंधी परिणामों में सुधार का प्रयास करता है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए व्यक्तिगत तौर पर और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन लाना बहुत अहम है।
READ ALSO : राज्यसभा के पांचों उम्मीदवार निर्विरोध विजयी, रचा इतिहास Rajya Sabha Candidate Wins Unopposed
Nutrition Fortnight उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से मनाए जा रहे राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के तहत महिलाओं व बच्चों को पांच सूत्र कार्यक्रम जैसे एनीमिया, डायरिया, स्वच्छ पेयजल, हैंडस सेनेटाइजेशन, बच्चे के पहले एक हजार दिन अच्छे से पालन-पोषण व पौष्टिक आहार बारे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जागरूकता के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आंगनवाड़ी केंद्रों पर महिलाओं व बच्चों को अन्य गतिविधियों बारे भी जागरूक किया जा रहा है। Nutrition Fortnight
Read Also: जीव परमात्मा का अंश, इसलिए जीव के अंदर अपार शक्ति : हिमंजय महाराज: Himanjay ji Maharaj From Vrindavan
Read Also: दिव्यांग तैराकों का जोश और जूनून देख तालियों में गूंज उठा तरणताल: 21st National Championship
Connect With Us : Twitter facebook