Nutrition Campaign : पोषण अभियान के संबंध में उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने ली अधिकारियों की बैठक

0
130
पोषण अभियान के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेती डीसी मोनिका गुप्ता।
पोषण अभियान के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेती डीसी मोनिका गुप्ता।
  • आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों को दिया जा रहा पौष्टिक आहार
  • सभागार भवन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर होगा बड़ा जिला स्तरीय कार्यक्रम
  • ग्राम सचिव, आंगनबाड़ी वर्कर, एएनएम, आशा वर्कर तथा चौकीदार को किया जाएगा सेंसिटिव

Aaj Samaj (आज समाज), Nutrition Campaign ,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
समाज में लड़का-लड़की का भेद पूरी तरह से खत्म हो इसके लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जल्द ही नारनौल के सभागार भवन में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान को लेकर बड़ा जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें कई विभागों की भागीदारी रहेगी। यह जानकारी उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आज लघु सचिवालय नारनौल में पोषण अभियान के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान दी।

डीसी ने कहा कि ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत सरकार ने कई योजनाएं चला रखी है। धीरे-धीरे समाज में बदलाव भी आ रहा है। इस बदलाव को और अधिक गति देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम जरूरी है। इसी उद्देश्य से सभागार भवन में ग्राम सचिव, आंगनबाड़ी वर्कर, एएनएम, आशा वर्कर तथा चौकीदार सहित ऐसे नागरिकों को इस कार्यक्रम में बुलाया जाएगा जिनके माध्यम से समाज में बड़ा बदलाव संभव है। इस कार्यक्रम के माध्यम से इन लोगों को सेंसिटिव किया जाएगा।

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का उन गांव में विशेष फोकस रहेगा जिनमें लिंगानुपात बहुत खराब है। उन्होंने कहा कि इस बदलाव के लिए सरकार के साथ-साथ समाज को भी आना होगा।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान पोषण आहार के बारे में भी एक-एक जानकारी दी जाएगी ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी शारीरिक और मानसिक तौर पर मजबूत रहे। उन्होंने कहा कि बच्चों का सही पोषण होगा तो वह देश का नाम भी रोशन करेंगे। हमें इस बात को लेकर गंभीरता के साथ कार्य करना है।

उन्होंने कहा कि पौष्टिक भोजन तथा अच्छा रहन-सहन हर बच्चे का अधिकार है। इसके लिए राज्य सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों को पौष्टिक आहार देने की व्यवस्था कर रही है। जिला की सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की सेहत से लेकर शिक्षा तक का ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह समय-समय पर आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण करें।

इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, एसडीएम महेंद्रगढ़ हर्षित कुमार, एसडीएम कनीना सुरेंद्र कुमार, नगराधीश डॉ. मंगल सेन तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता यादव के अलावा अन्य अधिकारी दी मौजूद थे।

यह भी पढ़े  : Road Safety Quiz Competition : सड़क सुरक्षा विषय पर आयोजित होने वाली प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के संबंध में राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में हुई बैठक

यह भी पढ़े  : Jan Shiksha Adhikar Manch : 28 सितंबर को भाजपा कार्यालय कैथल पर विशाल प्रर्दशन करेगा जन शिक्षा अधिकार मंच व अन्य संगठन

Connect With Us: Twitter Facebook