Nusrat Jahan distributed blankets between sex workers and the poor: नुसरत जहां ने सेक्स वर्कर और गरीबों में बांटे कंबल

0
1010

नई दिल्ली। टीएमसी की सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह सेक्स वर्कस और गरीबों को कंबल बांटती दिखीं। बता दें कि नुसरत जहां सोशल मीडिया में बहुत सक्रीय रहती हैं और अपने बारे में अपने फैंस को जानकारी देती रहती हैं। अब हाल ही में नुसरत ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो गरीब और सेक्स वर्कर्स को कंबल बांटे। नुसरत ने कंबल बांटते हुए का वीडियो शेयर करते हुए लिखा,’हर त्योहार अपने साथ खुशियां लेकर आता है । सभी को अपने प्यार से बांधे रखें । गरीबों से लेकर सेक्स वर्कर्स तक के लिए, हर कोई इस खुशी का पात्र है इसलिए इसे हर जगह फैलाएं ।’इस वीडियों में नुसरत के साथ उनके पति निखिल जैन भी नजर आ रहे हैं।