गुरदासपुर : 6 सितंबर से नर्सिंग स्टाफ कलम छोड़ हड़ताल पर

0
403

गगन बावा, गुरदासपुर :
पंजाब सरकार द्वारा जारी किए गए छठे पे कमिशन में नर्सिंग केडर के साथ बहुत बेइन्साफी की गई है। बार बार कैबिनेट सब कमेटी से मिलने का समय मांगा गया है, परंतु अभी तक कोई समय नहीं दिया गया। अगर कैबिनेट सब कमेटी ने एसोसिएशन को छह सितंबर तक मिलने का समय नहीं दिया तो नर्सिंग स्टाफ कलम छोड़ हड़ताल शुरू कर देगा। यह जानकारी पंजाब नर्सिंग एसोसिएशन जिला गुरदासपुर की पंजाब प्रधान शमिन्दर कौर घुम्मण ने दी। उन्होंने बताया कि कलम छोड़ हड़ताल संबंधी एसएमओ गुरदासपुर, सिविल सर्जन गुरदासपुर और डीसी गुरदासपुर को मांग पत्र भी सौंपे गए हैं ताकि उन्हें बातचीत के लिए कैबिनेट सब कमेटी द्वारा समय दिया जाए।
अधिकारियों को मांग पत्र देने के बाद पंजाब प्रधान घुम्मण ने कहा कि उनसे पे ग्रेड और एबीसी ग्रेडिंग में काफी पक्षपात किया गया है। पिछले काफी समय से नर्सिंग केडर के पदों को बदलने के लिए बैठकें की गई, जिससे सरकार पर किसी तरह का कोई वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा, परंतु फिर भी उनकी मांग मानने से सरकार मना कर रही है। उनकी मांगों में नर्सिंग कार अलाउंस, व्हीकल अलाउंस और नाइट अलाउंस शामिल है। उन्होंने पंजाब सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कैबिनेट कमेटी द्वारा उन्हें समय नहीं दिया गया तो पूरे पंजाब में नर्सिंग स्टाफ छह सितंबर से पूरी तरह कलम छोड़ हड़ताल पर बैठ जाएगा।