प्रवीण वालिया, करनाल :

जिला नागरिक अस्पताल के प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीयूष शर्मा ने कहा कि बीमार या रोगी के स्वास्थ्य के लिए एक डॉक्टर की भूमिका महत्वपूर्ण है लेकिन हेल्थ सेक्टर में डॉक्टर के साथ ही नर्स भी अहम रोल निभाती हैं। डॉक्टरों से साथ ही नर्सेस भी दिन रात मरीजों की सेवा करती हैं। उनकी इसी सेवाभाव को सम्मान देने के लिए सालों से हर साल मई में नर्स दिवस मनाया जाता है।

यह भी पढ़ें : कलवेहड़ी गांव में वर्षों पुरानी जोहड़ की समस्या से ग्रामीणों को जल्द मिलेगी निजात : विधायक हरविन्द्र कल्याण

सभी नर्सों को मैडल वितरित कर किया सम्मानित

प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीयूष शर्मा आज जिला नागरिक अस्पताल में नर्सिंग डे पर आयोजित कार्यक्रम में सभी नर्सिंग स्टाफ को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में डॉ. पीयूष शर्मा ने सभी नर्सों पर पुष्प वर्षा कर उनकी हौंसलाफजाई की। भारत विकास परिषद् कृष्ण शाखा की ओर से सभी नर्सों को मैडल वितरित कर उनको सम्मानित किया गया।

एक नर्स ही होती है जो अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों का जीवन बचाती हैं

Nursing Officer : Dr. Piyush Sharma

प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीयूष शर्मा ने कहा कि पूरी दुनिया में नर्सिंग न सिर्फ सबसे बड़ा, बल्कि सबसे अहम स्वास्थ्य देखभाल पेशा है। नर्सों के माध्यम से मरीजों की बेहतर देखभाल हो पाती है और इनका प्रशिक्षण, अनुभव लोगों की जान बचाने उन्‍हें सेहतमंद बनाने में काम आता है। ये मरीजों की हर समय देखभाल करने के लिए उपलब्ध होती हैं। एक नर्स ही होती है जो अपनी जान की परवाह किए बिना दूसरों का जीवन बचाती हैं।अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस हमें उन नर्सों के प्रति अपना आभार व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है, जो महामारी के खिलाफ लड़ाई में हमारे अग्रिम पंक्ति के योद्धा हैं।

इस अवसर पर सभी डॉक्टर, नर्सिंग व् अन्य स्टाफ रहा मौजूद

इस अवसर पर कंसलटेंट डॉ. सतबीर सिंह , एस एम ओ डॉ. बलवान सिंह , डीएमएस डॉ. रजनीश गर्ग , एस एम ओ डॉ. कुलजीत , डॉ. जयवर्धने , भारत विकास परिषद् कृष्ण शाखा के प्रांतीय संयोजक गौरव खुराना, अध्यक्ष प्रियंका काठपाल, संगठन सचिव संजय बतरा, उपाध्यक्ष प्रभा सिंह व् सीनियर नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सुखविंद्र कौर , श्रीमती मंजू कोचर , नर्सिंग ऑफिसर आरती , दीपा , श्रीमती रेखा कश्यप , श्रीमती जसबीर कौर,श्रीमती कुसुम सचदेवा , श्रीमती मंजू कल्याण, श्रीमती सुरजीत, श्रीमती सीता देवी, श्रीमती भारती ग्रोवर, श्रीमती सुषमा मदान व् क्वालिटी मैनेजर नरिन्द्र कौर सहित सभी डॉक्टर, नर्सिंग व् अन्य स्टाफ मौजूद था।

यह भी पढ़ें : शहीद सोसायटी का समस्या समाधान के लिए मुख्यमंत्री को पत्र

यह भी पढ़ें : करनाल एनडीआरआई के वैज्ञानिकों ने गेहूं निर्यात के लिए किया रोड मैप तैयार

यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचार पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन एक्शन मोड में

Connect With Us : Twitter Facebook